मैनपुरी: करवा चौथ का सामान लेकर लौट रहे युवक की गोली मार कर हत्या

0
मैनपुरी, । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने करवा चौथ की पूजा के लिए सामान लेने बाजार गए युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद गांव के में तनाव है।
जानकारी के मुताबिक करहर थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशाल निवासी डीसीएम चालक सुनील कुमार (32) पुत्र स्व. शिवराम सिंह की शादी चार महीने पहले ही हुई थी।
उसकी पत्नी अपने पहले करवा चौथ की तैयारी में जुटी थी। पत्नी ने सुनील शुक्रवार रात को कस्बा मीठेपुर की बाजार पूजा का सामान लेने भेजा था।
बताते हैं कि देर राज जब सुनील बाइक से वापस लौट रहा था तो उसके पड़ोसी ग्राम नगला देवी निवासी जितेंद्र यादव ने अपने साथियों की मदद से उसे घेर लिया और उसके सिर में दो गोलियां मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 
सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंंची। अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
परिजनों ने जितेन्द्र व उसके साथियों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई है। परिजनों ने बताया कि आरोपी रिश्ते में बहनोई है।
मृतक के पिता ने अपने साले की बेटी की शादी आरोपी जितेंद्र के साथ कराई थी। पिछले चार महीने से जितेंद्र पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार नहीं था।
इस बात को लेकर शुक्रवार शाम को जितेंद्र और सुनील के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने जितेंद्र और उसके पिता विजय पाल, भाई गुल्ली तथा तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
एसपी अजय शंकर राय ने आज बताया कि शादी को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या की गई है। परिजनों की ओर से जो तहरीर दी गई है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कराई जाएगी।
करवा चौथ पर व्रता पत्नी की पति ने की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
झांसी, । उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में करवा चौथ का व्रत कर रही पत्नी की पति ने ही कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी है।
महिला की हत्या क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल बताया जा रहा है कि हत्यारोपी पति मानसिक रुप से परेशान था।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली अन्तर्गत दतिया गेट निवासी 20 वर्षीय रुबी अपने पति सुरेश कुशवाहा और दो बच्चों के साथ रहती थी।
रुबी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए शनिवार को करवा चौथ का व्रत थी। जिस कारण वह तैयारियों में लगी हुई थी। इसी दौरान शाम को उसका पति घर पहुंचा।
जहां उसने पत्नी को कमरे के अंदर बुलाया और दरवाजा बंद कर लिया। बताते हैं कि कमरे में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आरोपी पति सुरेश कुशवाहा ने पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया।
शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और रूबी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से ही क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी सुरेश कुशवाहा से पूछताछ कर रही है।  
बताया जा रहा है कि मृतका का पति पिछले काफी समय से मानसिक रुप से परेशान चल रहा था।
यह भी पढ़ें: मैं बागी हूं और बागी ही रहूंगा : ओमप्रकाश राजभर
उसी मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल इस घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More