कन्नौज-रमजान के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक कर दिए गए निर्देश।

0

पुलिसअधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों से थानेवार पीस कमेटी की बैठक के संबंध
में जायजा लिया एंव संबंधित सभी धर्मगुरूओं द्वारा अपील की कि किसी भी
प्रकार से नये रीति रिवाज लागू न करते हुये अपने-अपने घरों में सोशल
डिस्टेसिंग का पालन करते हुये नमाज अदा की जाये। उन्होनें यह भी स्पष्ट
किया कि जनपद में खाद्य पदार्थों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है एंव
रमजान के दौरान किसी भी व्यक्ति को भीड़ न एकत्रित करते हुये आवश्यक
सामग्री डोर-टू-डोर मुहैया करायी जायेगी। उन्होनें धर्मगुरूओं द्वारा
पूर्व में ही पहल कर घरों में ही नमाज अदा करने की अपील को सराहा एंव
आपसी सौहार्द बनाये रखते हुये अपने परिजनों एंव समाज में रहने वाले अन्य
व्यक्तियों के लिये भी एक मिसाल कायम करने को दृष्टिगत रखते हुये कार्य
किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति घर की
छत आदि पर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से नमाज न अदा की जाए
अपर जिलाधिकारी ने भी सभी को जानकारी देते हुये बताया कि संयम
एंव सुरक्षा ही बचाव है। उन्होनें कहा कि अल्लाह की इबादत दिल से करें।
दिल से की गई इबादत हमेशा स्वीकार की जाती है। उन्होनें कहा कि इस मध्य
समाजिक खामियां जनपद में देखने को मिली है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये
किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन स्वीकार नहीं किया जायेगा
और बताया कोरोना वायरस की अपनी कोई गति नही है वह मात्र व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति
द्वारा सम्पर्क में आने से ही फैलता है। अतः हमें एक-दूसरे से भिन्न रहने
तथा आवागमन पर रोक लगाना ही एक मात्र उपाय है।
        बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी,
एंव पीस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More