गुरुग्राम-मेदांता के चार पैरामेडिकल कर्मी कोरोना से संक्रमित।
गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या शनिवार को 50 पार कर गई। शनिवार को कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए और कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 51 हो गई है। शनिवार को सामने आए कोरोना के चारों मरीज जिले के एक सुपरस्पेशिलिटी मेदांता अस्पताल के कर्मचारी हैं। सूत्रों के मुताबिक चारों मरीज सेक्टर-39 व झाड़सा के निवासी हैं। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
also read : चेयरमैन लूलू ग्रुप युसूफ अली ने कोरोना संकट में 50 करोड़ से की मदद, मोदी ने जताया आभार।
बता दें कि पिछले 1 सप्ताह में ही जिले में 27 नए मरीज सामने आ चुके है।वहीं करीब इतने कोरोना पीड़ित ठीक भी हो चुके है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 51 हो गई है।