पूरे देश में लॉकडाउन 25 मार्च को लागू हुआ था। शनिवार को इसे लागू हुए 30 दिन से अधिक हो गए। अब दिल्ली कोरोना संक्रमित के लिहाज से महाराष्ट्र, गुजरात के बाद तीसरे नंबर पर आ गई है। इन दिनों में दिल्ली में कोरोना के संक्रमण में करीब 83 गुना बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली में कोरोना का पहला मरीज 5 मार्च को सामने आया था और लॉकडाउन वाले दिन यहां 30 केस हो गए थे। दो दिन बाद ही 26 मार्च को दिल्ली सरकार ने पहला कंटनेमेंट जोन घोषित किया। इसके बाद कोरोना ने धीरे-धीरे पांव पसारे और 25 मार्च तक दिल्ली में 95 कंटेनमेंट जोन हो गए। इसी के साथ सभी 11 जिलों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और पूरी दिल्ली रेड जोन में आ गई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 54 लोगों की मौत हुई है। इससे 52 लोगों ने अकेले अप्रैल माह में अपनी जान गंवाई है। 14 मार्च को पहली मौत हुई थी। अब तक 35,519 जांच हो चुकी हैं जिनमें 2625 लोग पॉजिटिव आए हैं। 3709 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
सबसे बड़ा उछाल: कोरोना संक्रमितों में सबसे बड़ा उछाल 13 अप्रैल को आया। इस दिन 356 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें से 325 मरकज से जुड़े हुए थे।
एक ही दिन में सबसे ज्यादा मौत: 16 अप्रैल को सबसे ज्यादा 6 मौतें हुई। वहीं 11 और 12 अप्रैल को 5-5 मौतें और 13 व 17 अप्रैल को 4-4 मौतें हुईं।
मरकज मामला आने के बाद बढ़ गए केस:साउथ दिल्ली के निजामुद्दीन कॉलोनी स्थित मरकज मस्जिद में बड़ी संख्या में तब्लीगी जमाती आए। इसमें विदेश से भी सैकड़ों की संख्या में संक्रमित जामती शामिल हुए। इसका नजीता यह हुआ कि राजधानी से निकलकर देश के अलग-अलग राज्यों में संक्रमित जमाती पहुंचे। जहां उनके संपर्क में आने से भी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए। दिल्ली में ही 1080 जमाती संक्रमित पाए गए।
सबसे बड़ी चुनौती : 20 अप्रैल को 186 ऐसे मरीज सामने आए, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। वहीं, कंटेनमेंट जोन में लोकल ट्रांसमिशन के मामले सामने आ रहे हैं। जहांगीरपुरी इसका बड़ा हब बन गया। कई नॉन कोविड अस्पतालों में भी कोरोना के केस सामने आए हैं। फ्रंट लाइन पर काम करने वाले मसलन पुलिस, राशन दुकानदार भी संक्रमित हुए हैं।
कोरोना से मृत्यु दर 2.06 %: कोरोना के संबंध दिल्ली सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 2625 पहुंच गई। 24 घंटे में कोरोना के 111 नए मामले सामने आए। कोरोना से मौत का आंकड़ा 54 हो गया है। 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है। इस वक्त कोरोना के 1702 मरीज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से मरने वाले 54 में से 46 पहले से बीमार थे। सरकार ने कोरोना की मृत्यु दर 2.06 फीसदी बताई है। इसमें से 6.16 फीसदी 60 और उससे ज्यादा उम्र के हैं। 3.54 फीसदी 50-59 साल के हैं। 0.58 फीसदी 50 और उससे कम उम्र के हैं।
अब 19 लैब में जांच: दिल्ली में शुरुआत में दो लैब में जांच की सुविधा थी। अब कुल 19 लैब में जांच की सुविधा है। इसमें 8 सरकारी और 11 निजी लैब हैं।
215264 लोगों को हिरासत में लिया: दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 215264 लोगों को हिरासत में लिया है। 26,082 वाहन जब्त किए। शनिवार तक 16,651 केस दर्ज किए। बिना मास्क लगाए बाहर निकलने पर 5255 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया। लॉक डाउन के केस 23 मार्च से आज तक के है, जबकि मास्क नही पहने वाली करवाई 10 अप्रैल से शनिवार तक की है।
कोरोना के सबसे बड़े हब
-
दिलशाद गार्डन
-
निजामुद्दीन
-
जहांगीरपुरी
-
तुगलगाबाद एक्सटेंशन
-
चांदनी महल