दाऊद के भाई इकबाल कासकर की खातिर, जेल में बिरयानी से लेकर सिगरेट तक का इंतजाम

0
माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सिगरेट पीते, पैसे देते और कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को बिरयानी परोसते हुए भी देखा गया।
कासकर को सुबह जेल से ले जाया गया ​था और शाम को लौटाकर वापस ले आया गया। जबकि सामान्य मेडिकल जांच में इतना वक्त नहीं लगता है।
माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को जेल में खास सहूलियत देने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय ने निलंबन के आदेश दिए हैं। लेकिन पुलिस ने निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों के नाम उजागर नहीं किए हैं। कासकर को पिछले साल कथित तौर पर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कासकर ने गुरुवार (25 अक्टूबर) को दांत में दर्द और सीने में दर्द की शिकायत की थी। बता दें कि कासकर इस वक्त ठाणे के केंद्रीय कारागार में बंद है।
ठाणे क्राइम ब्रांच के डिप्टी पुलिस कमिश्नर दीपक देवराज ने मीडिया को बताया,” गुरुवार को कोर्ट ने आदेश दिया था कि कासकर को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाए।
हमारे संज्ञान में ये बात भी आई थी कि इस चेकअप के दौरान कासकर को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया। इस पूरे वाकये का एक निजी चैनल ने वीडियो बना लिया था।
देवराज ने मीडिया को बताया,” शुक्रवार को वही वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया गया था।, इसके बाद हमने निलंबन के आदेश जारी कर दिए। निलंबित होने वाले पांच पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर भी है।
ये सभी पुलिस मुख्यालय में ही पदस्थ थे। हालांकि , वर्तमान में हमें इस पदाधिकारियों के नाम उजागर करने की अनुमति नहीं है। ठाणे कमिश्नर कार्यालय के एक पुलिस अधिकारी ने एचटी को बताया,”अगर आरोप सही पाए गए तो
उन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके अलावा अधिकारी ये भी जांच रहे हैं कि क्या इसमें किसी अन्य पुलिसकर्मी की भी संलिप्तता है?”
ठाणे सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन कैलाश पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए पुष्टि की कि कासकर को अस्पताल लाया गया था। डॉ. पवार ने कहा,”कासकर गुरुवार को दांत दर्द की शिकायत लेकर आया था। हमने उसे दंत चिकित्सा विभाग में भेज दिया।
उसने हमसे विनती की कि हम उसके कुछ दांतों को उखाड़ दें क्योंकि वह दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। उसने हमसे नए दांत लगाने के लिए भी कहा।
कासकर को डायबिटीज है इसलिए अगर हम कोई भी सर्जरी करते तो उसके घाव भरने में काफी वक्त लगने वाला था।
हमने उसके खून के नमूने ले लिए है और हमें रिपोर्ट का इंतजार है।”
कासकर को उसके दो दोस्तों के साथ 18​ सितंबर 2017 को गिरफ्तार किया गया था। ये गिरफ्तारी ठाणे की रंगदारी विरोधी शाखा ने की थी। कासकर पर एक​ बिल्डर ने मामला दर्ज करवाया था कि
यह भी पढ़ें: बंटवारे के लिए भारतीय भी बराबर के जिम्‍मेदार: हामिद अंसारी
उसने उससे ठाणे में चार फ्लैट और 30 लाख रुपये की मांग की थी। कासकर पर फिलहाल रंगदारी मांगने के दो और मामले चल रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More