चेयरमैन लूलू ग्रुप युसूफ अली ने कोरोना संकट में 50 करोड़ से की मदद, मोदी ने जताया आभार।
लखनऊ: कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट होकर संघर्ष कर रहा है. देश का हर नागरिक सरकार के बताए गाइडलाइंस के मुताबिक नियमों का पालन कर रहा है. वही देश में फैली इस महा’मा’री के खिलाफ जं’ग में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर बिजनेसमैन तक बढ़ चढ़ के मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हर कोई सहयोग कर रहा है. पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने के अलावा कई और मदद का भी ऐलान भी कर रहे है।
इन्ही में से एक केरल के रहने वाले दुबई के बिजनेसमैन एमए यूसुफ अली खान ने भारत में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए अब तक 50 करोड़ की मदद दे चुके है. आपको बता दें पहले यूसुफ अली ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ की मदद दी थी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई की बड़ी कंपनी लुलु इंटरनेशनल के चेयरमैन यूसुफ अली का मदद के लिए शुक्रिया जताते हुए कहा है कि इससे कोरोना से लड़ाई को मजबूती मिलेगी।
वही यूसुफ अली नेपीएम केयर में 25 करोड़ की मदद देने के बाद उत्तर प्रदेश सीएम रिलीफ फण्ड में 5 करोड़, केरल CM रिलीफ फण्ड में 10 करोड़ और उड़ीसा CM रिलीफ़ फण्ड में भी 5 करोड़ की मदद कर चुके है।
Thank you @Yusuffali_MA Ji. Your contribution adds vital strength in this extraordinary battle against COVID-19. #IndiaFightsCorona https://t.co/Fqoz21Sol7
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2020