मास्क लादकर महाराजगंज पहुंचा ट्रक ड्राइवर, निकला कोरोना पॉजिटिव गोरखपुर में मचा हड़कंप।

0
महराजगंज- जांच में कारोना पाजिटिव मिला महराजगंज जिले के ग्राम
पंचायत रतनपुरवा निवासी युवक मास्क लदे ट्रक से गोरखपुर आया था।
पेशे से ट्रक ड्राइवर कोरोना पाजिटिव युवक व उसका भाई ट्रक लेकर 26
अप्रैल को गोरखपुर पहुंचे। बहनोई ने मोटरसाइकिल से पहुंचाया घर
गोरखपुर में ट्रक से उतरने के बाद उसके बहनोई ने उसे पनियरा घर तक
मोटरसाइकिल से पहुंचाया था। जबकि पाजिटिव मिले युवक का भाई ट्रक
लेकर बिहार होते हुए सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गया।
घर आने के बाद युवक की तबीयत 27 अप्रैल को बिगड़ने लगी तो उसे
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। बुधवार की
रात जब युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई तो उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
ट्रेवल हिस्ट्री से खुला भेद आनन- फानन में जब इस युवक की ट्रेवल हिस्ट्री
खंगाली गई तो पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सकते में आ गए।
पूछताछ में पता चला कि जिस ट्रक को दोनों भाई लेकर आए थे, उसमें
मास्क लदा हुआ था। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मास्क
लेकर पहुंचे ट्रक के संबंध में सूचना दे दी गई है।
कोरोना पाजिटिव युवक को घर पहुंचाने वाले उसके बहनोई के संबंध में
भी गोरखपुर जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है,
उसे क्वारंटाइन कर लिया गया है। मास्क लेकर जहां से दोनों भाई चले थे।
इसके बारे में दिल्ली प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
गांव की सीमा सील, प्रशासन अलर्ट महराजगंज जिले के पनियरा में
कोरोना संक्रमित युवक के मिलने से प्रशासन ने गांव की सीमा को सील कर दी है।
गांव की सीमा पर पांच बैरियर लगाए गए हैं। 22 पुलिस कर्मी की तैनाती
की गई है। साथ ही सुरक्षा के कई उपाय किए जा रहे हैं।
गांव के तीन किमी परिधि में लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य सड़क से लेकर लिंक मार्ग पर बैरियर लगा दिया गया है।
इसके साथ ही गांव में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
पुलिसकर्मी गांव में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे। गांव के बाहर
ही पुलिस पेट्रोलिंग करेंगी, ताकि लोग अपने अपने घरों से बाहर न निकल पाए।
रतनपुरवा में कोरोना संक्रमित युवक की पुष्टि होने के बाद गांव में स्वास्थ्य
कर्मी और अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है।
कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीआइजी राजेश मोदक, डीएम डा.उज्ज्वल
कुमार, एसपी रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन
अग्रवाल, कोरोना नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी सहित स्वास्थ्य
विभाग की टीम गांव में पहुंच गई।
कमिश्नर ने कहा कि जिले के बार्डर एरिया, गोरखपुर भटहट, व कैंपियरगंज सीमा पर सीसीटीव को लगाया जाए। बीमार व्यक्ति बार्डर एरिया से एंबुलेंस से आने वाले निगरानी की जाए।
तथा सैपलिंग जरूर की जाए। उसे गांव तथा परिवार में न जाने दें। इस दौरान गांव की सभी सड़कों को सैनिटाइजर कराया गया।
क्षेत्राधिकारी, थानेदार सहित भारी संख्या में फोर्स गांव में तैनात कर दी गई।
गांव की मुख्य सड़कों पर उप निरीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की तैनाती

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More