यूपी ~सीमाएं पूरी तरह से सील, बिना अनुमति किसी को प्रवेश नहीं

0
  • कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तहत प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका सख्ती के साथ पालन करने को कहा है।
  • उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बगैर अनुमति कोई भी प्रदेश की सीमा के अंदर प्रवेश न करे।
  • प्रदेश के बॉर्डर को पूरी तरह सील करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरते जाने को कहा गया है।
  • राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को आयोजित वार्ता में कोरोना वायरस के संक्रमण
  • से बचाव के मद्देनजर उठाए जा रहे कदमों के संदर्भ में प्रदेश की सीमा को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों की जदानकारी दी।
  • उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में पुलिस कर्मी फ्रंटलाइन पर कार्य कर रहे हैं।
  • इन्हें संक्रमण से बचाने के लिए सभी सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाएंगे और उन्होंने मेडिकल प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे तथा इस संबंध में एक एप भी डेवलप किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी जिलों में स्थित पुलिस लाइन व थाने आदि को
  • सैनेटाइज किया जाए। इसके लिए संबधित अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।
  • इस दिशा में की जाने वालीकार्रवाई पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी नजर रखेंगे। गौरतलब है कि
  • पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान फ्रंट लाइन पर ड्यूटी कर रहे कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
  • पुलिस मुख्यालय से इसके निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि 55 वर्ष से अधिक आयु वालों को फ्रंट लाइन ड्यूटी पर न लगाया जाए।
  • इसके इलावा उनकी सुरक्षा को लेकर भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
  • ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनेटाइजर व अन्य
  • मेडिकल किट से सज्जित रहने को कहा गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More