एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना पॉजिटिव, प्रकाश जावड़ेकर ,नई दिल्ली

0
देश में कोरोनावायरस से मौतों और संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2293 नए मामले सामने आए हैं, जो
कि एक दिन में नए केस का रिकॉर्ड है। इसके अलावा 71 लोगों की मौत भी हुई है।
इसी के साथ देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1218 हो गई
है। वहीं संक्रमितों की संख्या 37,336 पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में फिलहाल 26,167 एक्टिव केस हैं
और 9950 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं।
दूसरी तरफ दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे
हैं। यहां कापसहेड़ा में ठेके वाली गली में एक बिल्डिंग में 41
लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बिल्डिंग में 19 अप्रैल
को एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया था।
हालांकि, इन स्थितियों के बावजूद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा
है कि भारत की स्थिति दूसरे देशों से काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि
अलग-अलग जोन्स के बारे में सही से जानकारी दी गई है। वैक्सीन न बन
जाने तक हमें दो गज दूरी का सोशल डिस्टेंसिंग का नियम मानना होगा।
जावड़ेकर ने कहा कि देश में कोरोनावायरस का सबसे बुरा दौर गुजर
चुका है। लेकिन यह अभी पूरी तरह सीमित नहीं की जा सकी है। हमें
सभी गाइडलाइंस और एहतियात बरतने जारी रखने चाहिए।वहीं 485
मरीजों की संक्रमण से जान चली गई है। प्रभावित राज्यों में दूसरा नंबर
गुजरात का है, जहां अब तक 4721 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और
236 की जान गई है। दिल्ली में 3738 केस हैं और 61 लोगों की जान गई है।
देश में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले
24 घंटे में करीब 1 हजार केस दर्ज हुए हैं। यहां अब संक्रमितों की संख्या
11 हजार 506 हो गई है।वहीं 485 मरीजों की संक्रमण से जान चली गई
है। प्रभावित राज्यों में दूसरा नंबर गुजरात का है, जहां अब तक 4721
लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 236 की जान गई है। दिल्ली में
3738 केस हैं और 61 लोगों की जान गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More