जबलपुर(सागर मेडिकल कॉलेज): 64 सेम्पल्स परीक्षण रिपोर्ट्स में पाँच व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव और पाये गये

0
corona positive reportsजबलपुर – सागर मेडिकल कॉलेज से आज सोमवार की शाम
मिली 64 सेम्पल्स कि परीक्षण रिपोर्ट्स में पाँच और व्यक्ति
कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये है ।

Jabalpur

ये सभी एक ही परिवार के हैं
और नगीना मस्जिद गोहलपुर क्षेत्र के निवासी हैं । इनमें हफीज
मोइनुद्दीन उम्र 57 बर्ष, सुल्ताना बानों उम्र 38 बर्ष, रुकैय्या अंजुम
उम्र 24 बर्ष, जिया अंजुम उम्र 8 बर्ष और डेढ़ बर्ष का मोहम्मद
बिलाल शामिल हैं ।
Jabalpur
पूर्व में भी इस परिवार से अशीकुर रहमान को
कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।
Also read : देहरादून : किंग कोबरा ने निगला अपने से दुगना अजगर
सागर मेडिकल कॉलेज से मिली परीक्षण रिपोर्ट्स के पहले आज
दोपहर आईसीएमआर लैब से भी 45 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स
प्राप्त हुई थी जो सभी निगेटिव थीं ।

Jabalpur

इस तरह आज सोमवार को अभी तक मिली 109 सेम्पल की
परीक्षण रिपोर्ट्स में कुल पाँच पॉजिटिव केस पाये गये हैं । इन्हें
मिलाकर अब जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 103 हो
गई है । इनमें से 12 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More