मध्य प्रदेश : शिवराज कैबिनेट का विस्तार फिर टला |

0
शिवराज कैबिनेट का विस्तार एक बार फिर टाल दिया गया। अब संभावना है कि लॉकडाउन खत्म होने या राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद ही कैबिनेट में नए चेहरों को शपथ दिलाई जाएगी।
संभावना जताई जा रही थी कि इसी सप्ताह मत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। इसे तब और बल मिला, जब एक मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों के बीच कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी
।इधर, कैबिनेट में मंत्री पद की दावेदारी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी, रघुराज सिंह कंषाना और एदल सिंह कंषाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की।
वहीं विंध्य के नेता केदार शुक्ला भी बुधवार को सीएम से मिले। शुक्ला ने मीडिया से कहा कि वे मंत्री बनने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। वहीं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी वीडी शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा कि सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए।

हरि शंकर पाराशर कटनी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता की रिपोर्ट;

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More