आर भारत चैनल के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी जाएंगे जेल ?
इन दिनों भारतीय मीडिया की हैसियत सिर्फ चाटुकार के अलावा कुछ नहीं रहा है. बता दें कि लगभग ज्यादातर मीडिया की छवि इस तरह की हो गई है. न्युज एंकर आज कल खुद को जज समझने लगे है. चि’ल्ला चि’ल्ला कर अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं. लेकिन वो ये भुल जाता हैं कि वो जज नहीं बल्कि एक न्युज रिपोर्टर है. और रिपोर्टर फर्ज ये है कि लोगों को खबरें दिखाए और सत्ता पक्ष से सवाल करे लेकिन इन दिनो भारतीय मीडिया का स्तर काफी गिर चूका है।
ऐसे ही न्युज एंकर जो खुद को देश का सबसे बड़ा पत्रकार मानने वाले ‘रिपब्लिक टीवी भारत’ चैनल के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी इन दिनों पुलिस स्टेशन और अदालतों का च’क्कर काट रहे हैं. उन्होंने समाज में नफरत और हिंदू मुसलमान की जो गं’द मचायी है, उससे बचने के लिए वो आये दिन अदालत का च’क्कर लगा रहे हैं।
लेकिन लगता है कि उनके दिन पूरे होने वाले है. विपक्ष और मुसलमानों को जेल की का’ली को’ठरी में डालने की कोशिश करने वाले अर्णब गोस्वामी खुद जल्द ही सला’खों के पीछे नजर आने वाले हैं. आपको बता दें अक्षता नाइक नाम की एक महिला सामने आयी हैं।
महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इंसाफ की गुहार लगायी है. 48 वर्षीय अक्षता नाइक ने बताया कि 5 मई 2018, को उनके पति अनवय नाइक और उनकी सास ने रिपब्लिक टीवी के मालिक और संपादक अर्णब गोस्वामी के मा’नसिक अ’त्याचार के चलते आत्मह’त्या कर ली थी।
#AnvayNaik made the studio of Republic.Arnab was supposed to pay him 9crore.Not only he didn’t pay the money but harassed him to a level that led him to suicide Fadnavis Govt didn’t bring justice for his famliy but the govt has changed.this case can’t be forgotten#JusticeforNaik pic.twitter.com/kFthmvJpUJ
— Suraj Thakur (@SurajThakurINC) May 5, 2020
बता दें महिला के पति अनवय नाइक पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर थे. वो कॉनकॉर्ड डिज़ाइन्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. उनकी कंपनी ने ही रिपब्लिक टीवी का स्टूडियो बनाया था. अक्षता नाइक के मुताबिक, काम पूरा हो जाने के बाद अर्णब की कंपनी को उन्हें एक मोटी रकम का भुगतान करना था।
This day, in 2018, her husband died of suicide because of ARNAB GOSWAMI!
Arnab owed them huge amount of money which he refused to pay & mentally harassed them. The BJP Govt at that time saved this scoundrel.
She is pleading!
She wants justice!
She Should Get Justice!
.. pic.twitter.com/h4a6E0fXZl— 𝗚𝗮𝘂𝗿𝗮𝘃 𝗣𝗮𝗻𝗱𝗵𝗶 (@GauravPandhi) May 5, 2020