भोपाल : ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज, जोड़-तोड़ की सियासत जारी

0
भोपाल lज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाये जानें की मांग पर घमासान केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल का पलटवार, कहा: भाजपा में इस तरह की परंपरा नहीं बोले जनता ने किया अस्वीकार ;
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भाजपा में बवाल मच गया है l गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद से अपना ठिकाना तलाशने लगे थे l शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के इस बयान कि हम चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री बने पर
भाजपा के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल नें पलटवार करते हुये सिंधिया समर्थकों को आइना दिखाया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल नें कहा है कि भाजपा में इस तरह की परंपरा नहीं है। गुना शिवपुरी लोकसभा चुनाव में वहां की जनता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अस्वीकार करके घर बैठने की सलाह दी है l

Jyotiraditya Scindia

ग्वालियर में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने सिंधिया समर्थक प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र सरकार में मंत्री बनाये जाने की मांग की है तो उन्होंने कहा कहा कि मुझे लगता है कि गोविंद सिंह ने मांग की है तो हाईकमान तक जरूर पहुंचेगी ।
गौरतलब है कि एक बार फिर सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनानें की मांग उठी है। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत का बीते कल एक बड़ा बयान सामने आया था। मंत्री श्री राजपूत का कहा था कि हम चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री बनें, लेकिन यह केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा। राजपूत के बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि कमलनाथ सरकार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सिंधिया को उनके समर्थक सिर्फ राज्यसभा उम्मीदवार ही नही बल्कि मोदी कैबिनेट में भी जगह दिलवाने की चाह रख रहे है।
दरअसल, गोविंद राजपूत बीते कल प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे थे, जहां प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से सामान्य मुलाकात के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि भाजपा कार्यालय में वीडी शर्मा से सामान्य चर्चा हुई है। हम चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री बने लेकिन यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। वहीं मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कहा कि ये सीएम शिवराज के अधिकार क्षेत्र में है, इसमें कुछ नही बोलना चाहता। सिंधिया के नेतृत्व में उपचुनाव में 24 सीटें जीतना हमारा लक्ष्य है।
कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश की सियासत गर्म है। एक तरफ शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट को लेकर दावेदार अपनी जोर-अजामाइश में लगे हैं वहीं, दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता भोपाल में जमा होने लगे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता गोविंद सिंह राजपूत ने कैबेनिट विस्तार के बीच एक नई मांग की है। बता दें कि शिवराज कैबिनेट में इस समय पांच मंत्री हैं और गोविंद सिंह राजपूत मध्यप्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्र में मंत्री बनें।
पार्टी नेतृत्व करेगा फैसला:-
दरअसल, शिवराज कैबिनेट में खाद्य आपूर्ति मंत्री और सिंधिया समर्थक नेता गोविंद सिंह राजपूत ने बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जब वो पार्टी कार्यालय से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को केन्द्रीय मंत्री बनना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि इसका फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा लेकिन सिंधिया जी को केन्द्र में मंत्री बनाया जाना चाहिए। राजपूत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ उपचुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 24 सीटों पर उपचुनाव जीतना हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं, एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि यह
मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है।
उधर, मंत्री पद का इंतजार कर रहे सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्रियों ने भी बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। सभी नेताओं से अलग-अलग मुलाकात हुई। मुलाकात करने वालों में पूर्व मंत्री इमरती देवी, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, एंदल सिंह कंसाना और गिर्राज कंसाना का नाम शामिल है।
उपचुनाव को लेकर भी हुई मंत्रणा:-
बताया जा रहा है कि इनमें से तीन नेताओं का मंत्री बनना तय है। लेकिन ये चाहते हैं कि उन्हें कैबिनेट और मनचाहा विभाग मिले। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने सिंधिया समर्थक नेताओं ने यही मांग रखी है। उधर इन नेताओं को उपचुनाव भी लड़ना है इसे लेकर भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इनकी मंत्रणा हुई है।
शिवराज सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। कमलनाथ की सरकार में भी राजपूत परिवहन मंत्री थे। सिंधिया के बगावत के बाद गोविंद सिंह राजपूत ने भी मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस में रहते हुए भी गोविंद सिंह राजपूत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग करते थे। कांग्रेस से बगावत करने वाले सभी 22 नेता भाजपा में शामिल हो गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि पार्टी उपचुनाव में सभी को टिकट देगी।
राज्यसभा के उम्मीदवार हैं सिंधिया:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार गुना संसदीय सीट से अपना चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस में हो रही लगातार उपेक्षा के बाद 10 मार्च को उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार हैं। लॉकडाउन के कारण राज्यसभा के चुनाव स्थागित कर दिए गए थे। माना जा रहा है कि राज्यसभा सासंद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्र में मंत्री बन सकते हैं।
पढ़ें : हरि शंकर पाराशर( कटनी) की रिपोर्ट ~✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More