संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2020

0
Sankashti Chaturthi – शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि आती है मान्यता है की चतुर्थी का व्रत को करने वाले व्यक्ति को ऋद्धि-सिद्धि और समस्त सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.
इस व्रत में भगवन श्री गणेश जी की पूजा की जाती है आज इस वीडियो में हम आपको मई माह में आने वाली चतुर्थी जिसे एकदन्त संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है
इस दिन रखे जाते वाले व्रत के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन सुख समृद्धि व धनप्राप्ति के लिए किये जाने वाले उपाय के बारे में बताएँगे.
संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2020 SANKASHTI CHATURTHI 2020
  1. साल 2020 में संकष्टी चतुर्थी का व्रत 10 मई रविवार के दिन रखा जाएगा|
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 10, मई प्रातःकाल 08:04 मिनट पर|
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त – 11, मई प्रातःकाल 06:35 मिनट पर |
संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा विधि SANKASHTI CHATURTHI VRAT PUJA VIDHI
संकष्टी चतुर्थी के दिन संध्याकाल में स्नान आदि से निवृत्त होकर गणेश जी की पूजा की जाती है शास्त्रों के अनुसार गणेश संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह नित्य कार्य से निवृत्त होकर स्नान कर लाल वस्त्र धारण करें।
इसके बाद पूजास्थल पर गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सिंदूर चढ़ाये और व्रत का संकल्प लेकर घी का दीपक जलाकर श्रद्धा भाव से आरती करें।
गणपति जी को अक्षत्, रोली, फूलों की माला , धूप,  वस्त्र आदि से सुशोभित करें। इसके बाद उनके अतिप्रिय 21 दूर्वा अर्पित करे और उनके पसंदीदा लडूओं व मोदकों का भोग उन्हें लगाए.
श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित करते समय ओम गं गणपतयै नम: मंत्र का जाप करें और व्रत कथा पढ़े अंत में सभी लोगो को प्रसाद वितरित कर पूजा संपन्न करे.
संकष्टी चतुर्थी का महत्व SANKASHTI CHATURTHI VRAT IMPORTNACE
संकष्टी चतुर्थी पर श्री गणेश की पूजा दिन में दो बार करने का विधान है. एक बार दोपहर में और एक बार मध्याह्न में. संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत और गणेश की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि प्राप्ति होती है।
भगवान गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। इसीलिए आज की गयी पूजा से व्यक्ति के सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते है
संकष्टी चतुर्थी उपाय SANKASHTI CHATURTHI MAHAUPAY
गणेश जी को सभी देवो में प्रथम पूज्य माना गया है कहते है की यदि उनकी आराधना और उपाय सच्चे मन से पूरे किये जाय तो वे व्यक्ति को भगवान् गणेश जी के आशीर्वाद से मनोकामना प्राप्ति का वरदान मिलता है
तो आइये जानते है संकष्टी चतुर्थी के दिन किये जाने वाले ये उपाय क्या है.
  1. अगर किसी व्यक्ति की कोई विशेष मनोकामना हो तो आज केक दिन भगवन गणेश जी को थोड़े से कच्चे चावल चढ़कर लाल रंग के फूल अर्पित कर दे इससे जल्द ही व्यक्ति की मनोकानमा पूरी होती है.
  2. गणेश संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश जी को 21 दूर्वा की माला बनाकर अर्पित करे. इससे व्यक्ति का रूका हुआ धन जल्द ही वापस मिल जाता है.
  3. संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह के समय पीले वस्त्र धारण कर भगवान गणेश के समक्ष बैठकर उनके समख घी का चौमुखी दीपक जलाने से सभी संकट दूर हो जाते है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More