गुड़गांव- लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज,कंटेन्मेंट जोन की संख्या 21 हुई

0

गुड़गांव. गुड़गांव में पिछले सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है, जोकि शुभ संकेत नहीं है। हालांकि रविवार को गुड़गांव में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। जिला प्रशासन ने गुड़गांव खंड में 11 नए क्षेत्र कंटेंनमेंट जोन घोषित किए हैं,

जबकि पुराने तीन कंटेंनमेंट को बाहर निकाल दिया है। अब कंटेंनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। सोहना और पटौदी में पहले की ही भांति 2-2 कंटेंनमेंट जोन हैं। इस प्रकार जिले में कुल 25 कंटेंनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।

Also read : Horoscope 11 मई 2020 राशिफल
कंटेंनमेंट जोन के साथ-साथ बफर जोन भी बनाए गए हैं। कंटेंनमेंट जोन में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं हैं।
इन जोनों पर प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है। लेकिन तीसरे चरण के लॉकडाउन के सातवें दिन भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करते दिखाई दिए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोग गली मोहल्लों में बेफिक्र अंदाज में घूमते दिखाई दे रहे है।
नाथुपुर, चक्करपुर, वजीराबाद, डूंडाहेड़ा, गुड़गांव के सदर बाजार के साथ लगती ट्रंक मार्किट में लोग घूमते दिखाई दिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More