गुड़गांव- लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज,कंटेन्मेंट जोन की संख्या 21 हुई
गुड़गांव. गुड़गांव में पिछले सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है, जोकि शुभ संकेत नहीं है। हालांकि रविवार को गुड़गांव में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। जिला प्रशासन ने गुड़गांव खंड में 11 नए क्षेत्र कंटेंनमेंट जोन घोषित किए हैं,
जबकि पुराने तीन कंटेंनमेंट को बाहर निकाल दिया है। अब कंटेंनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। सोहना और पटौदी में पहले की ही भांति 2-2 कंटेंनमेंट जोन हैं। इस प्रकार जिले में कुल 25 कंटेंनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।