फरीदाबाद ; कोरोना वायरस के चलते मेवात क्षेत्र ऑरेंज ऑन में आ गया है। जिसके चलते लोगों ने ऑड-ईवन प्रक्रिया के साथ लोगों ने अपनी दुकान में खोलना आरंभ कर दी है। शहर में भीड़-भाड़ नजर आई तो कहीं तो कहीं सड़कें और गलियां एकदम सुनसान नजरआई।
किसी भी व्यक्ति का आवागमन देखने को नहीं मिला ना कोई दुकानें व रेहड़ी लगी नजर आई। जब सुबह 8:30 बजे बाजार में देखा गया तो एक कचोरी समोसे वाले की दुकान पर जबरदस्त भीड़ दिखाई दी।
ALSO READ : पलवल- 8 लाख रुपये से भरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर
लोगों ने 48 दिन बाद समोसे और कचोरी का स्वाद चखने को मिला। वह अपने आप के स्वाद को रोक नहीं पाए लोग सुबह नाश्ता करने के चक्कर मैं लोगों ने सोशल डिस्टेंस इन का पालन करना भूल गए, चेहरे पर भी मास्क भी नजर नहीं आया।
प्रशासन के नियम की धज्जियां उड़ाई गई जबकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार थाना प्रभारी चंद्रभान लगातार दो-तीन दिनों से पूरी शक्ति के साथ नजर आ रहे हैं, इसके बावजूद लोगों में जूं तक नहीं रेंग रही। जिला उपायुक्त पंकज कुमार ने दुकान खोलने वाले लोगों के लिए नियम व शर्तें लागू की गई थी।
पुष्पेंद्र सिंह दिल्ली एनसीआर की रिपोर्ट