पलवल- 8 लाख रुपये से भरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए चोर

0
पलवलशनिवार की रात हथीन-गहलब रोड पर स्कूल के निकट लगी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एटीएम मशीन को बदमाश उखाड़कर ले गए। एटीएम मशीन में 8 लाख 58 हजार 300 रुपए की नकदी बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर एटीएम चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शनिवार-रविवार की रात में एटीएम चोर हथीन-गहलब रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास लगे ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की एटीएम मशीन को पैसों सहित उखाड़कर ले गए। हथीन के 16 गांव को कंटेनमेंट व 35 से अधिक गांवों को बफर जोन घोषित किया हुआ था। जिसके चलते हथीन उपमंडल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और दूसरे जिलों को जाने वाले मार्गों पर नाके लगे हुए हैं।
इसके बावजूद एटीएम चोर एटीएम मशीन उखाड़कर हथीन से कैसे ले गए यह गंभीर जांच का विषय है। एटीएम चोरों के हौसले इतने बुलंद थे की एटीएम मशीन जहां लगी हुई थी उससे चंद कदम की दूरी पर एक निजी अस्पताल भी है, जहां दिन हो या रात अक्सर मरीज आते-जाते रहते हैं और भर्ती भी रहते हैं। इसके बावजूद भी चोर वारदात को अंजाम देकर चले गए।
हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि उन्हें पता चला है कि एटीएम में में 10 लाख रुपए की नकदी डाली गई थी, जिसमें से करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी की निकासी कर ली गई थी। एटीएम जिस समय चोरी हुआ है उसमें करीब 8 लाख 58 हजार 300 रुपए की राशि थी।
उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन व उसके आस-पास रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही हैं। फुटेज की जांच करने पर एटीएम चोरों की पहचान की जाएगी और पहचान होने पर शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुष्पेंद्र सिंह दिल्ली एनसीआर की रिपोर्ट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More