भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया। खराब मौसम की वजह से लगातार हो रही देरी के चलते मैच को रद्द कर दिया और दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया।
बता दें कि मौजूदा परिस्थियों में भारत का पलड़ा भारी था। भारत ने चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान को तीन बार हराया है। वहीं इसके अलावा इस टूर्नामेंट के एक ग्रुप मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की थी।
इससे पहले मौजूदा विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जापान को 3-2 से हराकर हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में फाइनल में प्रवेश कर लिया था,
जहां खिताब के लिए उसका सामना पाकिस्तान से होना था। शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने मलेशिया को शूटआउट में 3-1 से मात देकर फाइनल में कदम रखा था।
भारत इससे पहले 2011 और 2016 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ चुका है जहां दोनों बार उसने पाकिस्तान को पीटकर खिताब अपने नाम किया था। भारत के लिए सेमीफाइनल में गुरजंत ने 19वें, चिंगलेनसाना ने 44वें और
The Indian Men's Hockey Team will share the trophy of the Hero Asian Champions Trophy 2018 with Pakistan after the Final of the tournament was forfeited due to adverse weather conditions on 28th October.#IndiaKaGame #HeroACT2018 pic.twitter.com/B5BWkJGedV
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 28, 2018
दिलप्रीत ने 55वें मिनट में गोल दागे। वहीं, जापान की ओर से हिरोताका वाकुरी ने 22वें और हिरोताका जेनदाना ने 56वें मिनट में गोल किए।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला गया। दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया गया है।
कुछ ही देर में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले की शुरुआत हो जाएगी। दोनों ही टीमें मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेंगी।
Here’s a look at the 11 players of the Indian Men’s Hockey Team who will take on Pakistan in the Final of the Hero Asian Champions Trophy 2018 on 27th October. Watch LIVE on @StarSportsIndia 2/2HD and @hotstartweets from 10:40 PM (IST). #IndiaKaGame #HeroACT2018 #INDvPAK pic.twitter.com/BisAomuEsK
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 28, 2018