सीतापुर:पुलिस कर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,वापस किये बैग में पड़े मिले 1,50,000 रु.

0
सीतापुर।कोरोना महामारी के आपदा काल में जहाँ एक तरफ पुलिस अपने सेवा कार्यों से जनता का दिल जीत कर अपनी नकारात्मक छवि को मिटा रही है।वही सीतापुर पुलिस के दो कांस्टेबलों ने सड़क पर लावारिस पड़े मिले बैग में मिले 1,50,000 रु.वाहन स्वामी को सौंप कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है।
मामला जनपद सीतापुर के तालगांव थानांतर्गत ग्राम कसरैला का है।आज सुबह ग्राम कसरैला में पिकेट ड्यूटी पर लगे हुए हेड.का.संजय प्रताप व रि. का.टीकम को स्थानीय बैंक के सामने मोटर साइकिल का बैग (डिक्की) लावारिस अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला।स्थानीय जनता की उपस्थिति में जब सावधानी पूर्वक लावारिस बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें एक बैग में लिपटे हुए 1,50,000 रु.निकले।पुलिस कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक थाना तालगांव रणवीर सिंह को दी।
तभी मौके पर बदहवास हालात में पहुंचे पवन कुमार पुत्र सोबरन लाल जायसवाल निवासी ग्राम कसरैला थाना तालगांव ने बताया कि उसकी व मनोज जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी ग्राम कसरैला की स्थानीय चौराहे पर परचून की दुकान है,जिसका सामान खरीदने व उधारी चुकाने के लिए अपना 60,000 रु.तथा मनोज का 90,000 रु.एक बैग में लपेटकर मोटर साइकिल की बैग में रखकर वे सीतापुर जा रहे थे।असावधानी में कहीं बैग टूटकर गिर गया।पुलिस कर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक तालगांव तथा स्थानीय जनता की मौजूदगी में उनकी बातों से पूर्ण संतुष्ट होने के बाद युवकों को जब रुपये से भरा बैग सौंपा तो युवकों की जान में जान आई।पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की उपस्थित जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।
मनीषा अवस्थी सीतापुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More