लॉकडाउन में मौतों का सिलसिला : प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की बेहरहमी से हत्या

0
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के प्रीतमनगर कॉलोनी के धूमनगंज इलाके की है। बताया जा रहा है कि व्यापारी तुलसीदास( 66), उनकी पत्नी किरण (62), बेटी निहारिका (27) और बहू प्रियंका( 32) की हत्या हुई है। दोपहर में जब व्यापारी का बेटा आतिश घर पहुंचा तो उसके होश फाख्ता हो गए। गलियारे व घर के अंदर मां, बाप, बहन और ऊपर वाले कमरे में पत्नी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। सनसनीखेज वारदात के बाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

prayagraj - murder

प्रीतम नगर निवासी आतिश केसरवानी ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के कारण उसकी दुकान बंद है। घर में नीचे हिस्से में दुकान व गोदाम बनाए गए हैं। बुधवार दोपहर लगभग 1:00 बजे वह कुछ काम से घर से निकला था।  करीब 3:30 बजे वापस लौटा। इस बीच उसके मां-बाप बहन और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मकान के एक हिस्से में दुकान और दूसरे हिस्से से घर के अंदर जाने का रास्ता बना है। कातिल घर के रास्ते से अंदर घुसे और दुकान की तरफ ले जाकर उसके बुजुर्ग पिता तुलसीदास की गला रेत कर हत्या कर दी।

prayagraj - murder

वहीं काउंटर के तरफ उसकी मां किरण देवी और बेटी निहारिका की लाश मिली है। पत्नी का शव ऊपर वाले कमरे में पड़ा था। हत्या क्यों और किसने की कुछ पता नहीं चल सका। मकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कातिल का सुराग लगा रही है। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश आईजी केपी सिंह, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव समेत शहर के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। शहर में दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से हड़कंप मचा रहा।
सागर गुप्ता राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता की रिपोर्ट ✍️

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More