सत्ता में आने पर 10 दिन में माफ़ होगा किसानों का कर्ज, नहीं तो बदल देंगे मुख्यमंत्री- राहुल गांधी

0
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने पर मुख्यमंत्री अगर 10 दिन में कर्ज माफ नहीं करेगा तो उसे बदल दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के दो दिनी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,
“मैं झूठे वादे नहीं करता, हमने कर्नाटक और पंजाब में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करेगा तो उसे बदलकर दूसरा मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने उज्जैन की क्षिप्रा नदी की सफाई पर खर्च की गई रकम का जिक्र करते हुए, इस नदी के पानी से भरी बोतल को दिखाते हुए कहा,
“क्षिप्रा नदी की सफाई पर 400 करोड़ लगा दिए गए, मगर हुआ क्या, बोतल का यह पानी सब कुछ बताता है। अगर मंत्री को पानी पिला दिया तो वह बेहोश हो जाएगा।”
गौरतलब है मध्यप्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जायेंगे। जिसे देखते हुए राजनितिक पार्टियां लोक लुभावन वादे कर रही है जिससे मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके।
इस बार कांग्रेस 15 सालों से एमपी की सत्ता में काबिज बीजेपी को हराने के लिये भरसक प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि
यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान पर भारतीय सेना का जवाबी हमला
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने पर मुख्यमंत्री अगर 10 दिन में कर्ज माफ नहीं करेगा तो उसे बदल दिया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More