दिल्ली- 41 डिग्री पहुंचा पारा, आज चलेंगी धूल भरी तेज हवायें

0

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर के दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर सफदरजंग में 40.7 डिग्री और पालम केंद्र पर 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। ये इस साल का दूसरा सबसे गर्म दिन है। इससे पहले 9 मई को अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया था।

हवा में नमी की न्यूनतम तापमान महज 10% रही जिसकी वजह से तेज हवा के बीच शरीर दोपहरी में झुलसता महसूस हुआ। हालांकि रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे 23.9 डिग्री दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन में तेज धूप खिलेगी।

धूल उड़ाने वाली 40-50 किमी की स्पीड से आंधी आएगी। इन सबके बीच अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज होगा। इतना ही नहीं 18 मई से लगातार आसमान साफ रहेगा। तेज धूप निकलेगी और तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। 21-22 मई को 20-30 किमी की स्पीड से हवा चलने के बावजूद अधिकतम तापमान सीजन के सबसे टॉप पोजिशन पर 42 डिग्री और 43 डिग्री दर्ज होगा।
वहीं दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव की हवा में प्रदूषण का स्तर मॉडरेट श्रेणी में रहा जबकि गाजियाबाद की हवा 208 एयर क्वालिटी इंडैक्स के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More