टैंकरों से डीजल एंव पैट्रोल चोरी कर बेचने वाले ढाबा संचालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

0
टैंकरों से डीजल एंव पैट्रोल चोरी कर बेचने वाले ढाबा संचालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार ,टैंकर एवं ड्रमों में भरा हुआ लगभग 15 हजार लीटर डीजल, 4 हजार लीटर पैट्रोल, 4500 लीटर कैरोसिन, तथा 1 हजार लीटर की 3 टंकी , 32 ड्रम 200 लीटर वाले, 3 मोटर पंप, प्लास्टिक की पाईप आदि जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  शराब, मादक पदार्थ  एवं रेत के अवैध उत्खनन तथा  ढाबों में अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ डीजल, पैट्रोल के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध डाॅ. रायसिंह नरवरिया, द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल द्वारा सभी देहात थाना प्रभारियों को पतासाजी कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
आज दिनाॅक 17-5-2020 को क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भेडाघाट तिराहा निवासी मनीष सोनी, एनएच 7 रोड रामपुर मे एस.आर. पैट्रोलपंप के पास माॅ शारदा नाम से ढाबा चलाता है, ढाबे के पीछे खुला जंगल है, जहाॅ पर पैट्रोल डीजल एवं मिट्टी के तेल की टैंकरों से कटिंग कर अवैध रूप से बेचता है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोसलपुर पुलिस की टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से माॅ शारदा ढाबा में  दबिश देते हुये मनीष सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी भेडाघाट तिराहा एवं मनीष सोनी के यहाॅ रहकर डीजल पटैाल कटिंग का काम करने वाला लोकमन पटेल उम्र 46 वर्ष निवासी बमरा हिनौता भेडाघाट तथा टैंकर चालक श्रीकांत यादव उम्र 29 वर्ष निवासी मनगवाॅ रीवा को रंगे हाथ टैंकर एमपी 20 जीए 6691 से पैट्रोल एवं डीजल निकालते हुये पकड़ा गया, टैंकर के 3 कम्पार्टमेंट में डीजल एवं 1 कम्पार्टमेंट में पैट्रोल भरा हुआ है, उक्त टैंकर के आसपास 3 टैंकर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 19 ए 2293 , एमपी 21 जी 0882, एवं एमपी 20 बी 4337  खडे मिले , ढाबे के पीछे खाली मैदान मे रखे ड्रमों में डीजल एवं कैरोसिन भरा हुआ था, टैंकर एवं ड्रमों में भरा हुआ लगभग  15 हजार लीटर डीजल, 4 हजार लीटर पैट्रोल, 4500 लीटर कैरोसिन, एवं 1 हजार लीटर की 3 टंकी , 32 ड्रम 200 लीटर वाले, 3 मोटर पंप, प्लास्टिक की पाईप आदि जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना गोसलपुर में धारा 379, 420,285,188 भादवि, एवं 41(1-4) जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते फरार टैंकर चालकों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने मंेे एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के नेतृत्व में क्राईम बं्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, रामसहाय कुशवाहा, महेन्द्र पटेल, खुमान सिंह, प्रेमलाल विश्वकर्मा, बीरबल, तथा थाना प्रभारी गोसलपुर परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा पटेल, उप निरीक्षक सतीष तिवारी, लिखनलाल पटले, सउनि राजू चैधरी, आरक्षक सत्येन्द्र, अवधेश, समर, नेमचंद, एलडक, भरत अवस्थी की सराहनीय भूमिका रही।
सुनील केवट राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More