धूल भरी सड़के,राहगीर हो रहे परेशान

0
देवरिया, । खनन माफियाओ का तांडव व भारत संचार निगम के द्वारा तार बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे जिसपर राहगीर को चलने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के विकास खण्ड लार के रामनगर से लेकर दोगारी तक रास्ते का हाल बद से बद्तर हो गया है।
आलम ये है कि दोगारी से रामनगर के बीच में अगर कोई चारपहिया या दो पहिया वाहन क्रास कर जाए तो साइकिल व पैदल स्कूल जा रहे छात्र छात्राओं के साथ आम जनता का भी धूल के कारण बुरा हाल हो जा रहा है।
कभी-कभी एक साथ कई गाड़िया गुजरती हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड में पड़ने वाली ओस की चादर सड़क को अपने आगोश में लिए हुए है।

कैसे आई सड़कों पर धूल :

बता दें कि कुछ समय पहले भारत संचार निगम (BSNL) का तार बिछाने के लिए खोदे गए गडढे जो सही तरीके से भरे नही गए और
वाहन आने जाने से वह मिट्टी सड़क पर आ गयी।
खनन माफियाओं द्वारा महीनों से किया जा रहा खनन जिनका मिट्टी डम्फर व ट्रैक्टर से सुबह से लेकर रात तक मिट्टी को ले जाना और गाड़ियों का ढाला खुले रहने से मिट्टी रोड पर गिरती हुई जाती है औऱ
अन्य गाड़ियों के चलने से मिट्टी पाउडर बन जा रहा है।
जो आने जाने वाले राहगीरों को परेशान कर रहा है।
यह भी पढ़ें: इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘कांग्रेस मुर्दाबाद’ की जगह लगाए ‘बीजेपी मुर्दाबाद’ के नारे
साथ ही साथ कई बिमारियो को बुलावा भी दे रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More