धूल भरी सड़के,राहगीर हो रहे परेशान
देवरिया, । खनन माफियाओ का तांडव व भारत संचार निगम के द्वारा तार बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे जिसपर राहगीर को चलने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के विकास खण्ड लार के रामनगर से लेकर दोगारी तक रास्ते का हाल बद से बद्तर हो गया है।
आलम ये है कि दोगारी से रामनगर के बीच में अगर कोई चारपहिया या दो पहिया वाहन क्रास कर जाए तो साइकिल व पैदल स्कूल जा रहे छात्र छात्राओं के साथ आम जनता का भी धूल के कारण बुरा हाल हो जा रहा है।
कभी-कभी एक साथ कई गाड़िया गुजरती हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड में पड़ने वाली ओस की चादर सड़क को अपने आगोश में लिए हुए है।
कैसे आई सड़कों पर धूल :