स्वास्थ विभाग द्वारा केडी डेंटल कॉलेज में प्रधान सम्मेलन का आयोजन

0
मो० सनी
मथुरा, । स्वास्थ विभाग द्वारा केडी डेंटल कॉलेज के सभागार में हुए प्रधान सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उनके साथ आए मंत्री जी के प्रतिनिधि श्री मनोज चौधरी ने सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री राम नेवास ने सम्मेलन में आए हुए समस्त प्रधानों को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में ग्राम प्रधान महत्वपूर्ण कड़ी है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों को इस ग्राम प्रधान सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ग्राम प्रधान एवं आशाओं के सहयोग से
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का गठन किया गया है जिसके द्वारा ग्राम सभा स्तर पर बैठकों के माध्यम से स्थानीय समस्याओं को सुना जा सके और
उनका समाधान किया जा सके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में उनसे सहयोग की अपेक्षा की।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रीतम सिंह ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना और उन्हें शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
मंच संचालन एसीएमओ डॉक्टर दिलीप कुमार एवं डीएच ई आई ओ जितेंद्र सिंह ने किया।
इस अवसर सर पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य नोडल अधिकारी डॉ पी के गुप्ता, डॉक्टर राजीव गुप्ता ,डॉक्टर संजीव यादव आरके सिंह ,डीपीएम संजय सिरोहिया,
पारूल शर्मा तथा अन्य विभागो से जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि ने भी अपने अपने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: पीड़ितों की फरियाद पर मौके पहुंच रहे एसओ एवं शिकायत सुन तत्काल कर रहे समस्या का समाधान
अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर सिंह किया ने दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More