सीतापुर।कांग्रेस द्वारा प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए भेजी गई बसों को यूपी बॉर्डर पर रोके जाने और विरोध में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू की गिरफ़्तारी के विरोध में मंगलवार को सीतापुर में भी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राम लाल राही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी,पूर्व विधायक हरीश बाजपेई, शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर कांग्रेसी धरने पर बैठ गए थे।
जिस पर कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार को सीतापुर कोतवाली में सिविल लाइन्स चौकी प्रभारी की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राम लाल राही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी,पूर्व सांसद प्रत्याशी मिश्रिख मंजरी राही समेत 12 अन्य पर धारा 144,लॉक डाउन उल्लंघन का महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज हो गया है।
जिस पर अब विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं,कांग्रेस जिलाध्यक्ष के अनुसार उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों सिटी मजिस्ट्रेट,एडीएम, जिलाधिकारी को धरने की सूचना देने के लिए फ़ोन किया था,पर जब कोई फ़ोन नहीं उठा तो जिलाधिकारी कार्यालय के लैंडलाइन फ़ोन पर धरने की सूचना दे दी गई थी,एलआईयू को भी जानकारी थी,सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया।यदि धरना करना गलत था तो मौके से गिरफ़्तारी क्यों नहीं की गई।वहीँ पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रामलाल राही ने इसे दमन की कार्रवाई बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।