उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने शनिवार को यूपी आबकारी नियम 2020 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रदेश में विदेशी शराब के प्रीमियम खुदरा विक्रेताओं को लाइसेंस दिए जाएंगे। इस नियम को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के मॉल में कई तरह की शराब की बिक्री का रास्ता खुल जाएगा।
प्रदेश के मॉल में सीलबंद बोतलों में विदेशी शराब की बिक्री के लिए एफ-एल-4-सी लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इससे मौजूदा शराब दुकानों को मिली अनुमति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इन दुकानों को मौजूदा शराब दुकानों के अतिरिक्त अनुमति मिलेगी।
जो मॉल में इस तरह की दुकानों के लिए अनुमति चाहते हैं उनके पास न्यूनतम 10,000 वर्ग फीट का क्षेत्रफल(प्लिंथ एरिया) होना उत्तर प्रदेश; सरकार का बड़ा फैसला
also read : लखनऊ : बहन ने की भाई की हत्या कहा मेरा रेप करना चाहता था, खुद को किया पुलिस के हवाले
अंशुल शर्मा राष्ट्रीय जजमेंट संबाददाता अलीगंज