जबलपुर : ब्रांड एम्बेसडर बिटिया फिर बिखेरेगी सुर का जादू , रियलिटी शो में आएंगी नजर

0
अपनी गायिकी से इशिता विश्वकर्मा ने देशभर में नाम कमाया। एक रियलिटी शो में टॉप लिस्ट में शामिल होने वाली इशिता अब फिर से रियलिटी शो में नजर आएंगी।
जबलपुर। अपनी गायिकी से इशिता विश्वकर्मा ने देशभर में नाम कमाया। एक रियलिटी शो में टॉप लिस्ट में शामिल होने वाली इशिता अब फिर से रियलिटी शो में नजर आएंगी। रानीताल निवासी टीनेज सिंगर इशिता ‘दिल है हिंदुस्तानी रियलिटी शो में जल्द दिखाई देंगी। यह शो टेलीविजन में कुछ दिन में स्टार्ट होने वाला है। इशिता ने इसके लिए इंदौर और भोपाल में हुए ऑडिशन में भाग लिया था, जिसमें उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया है।
विश्वकर्मा ने बताया कि वे अब मुम्बई जाकर परफॉर्मेंस देंगी। इसके लिए उन्हें रोजाना रिहर्सल करनी होगी, ताकि वे मुम्बई में होने वाले रियलिटी शो में भी बेहतर परफॉर्म कर सकें। इशिता इससे पहले सारेगामापा लिटिल चैम्प्स की टॉप फाइनलिस्ट में शामिल रह चुकी हैं।

ishita

लिटिल चैम्प्स से टीनेजर सिंगर बनने का सफर तय कर रहीं इशिता का कहना है कि वे इसी क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाएंगी। गायकी की प्रेरणा उनकी मां तेजल विश्वकर्मा से मिली। तेजल भी शहर के सिंगिंग ग्रुप के साथ परफॉर्म करती हैं। शहर में एेसे कई शो हुए हैं, जिसमें मां-बेटी दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया।
24 may से zee tv पर सारेगामापा के 25 वर्ष पुर्ण होने पर ,एक देश एक राग शो आ रहा है जिसमे जबलपुर शहर की बेटी इशिता विश्वकर्मा एक बार फिर अपने सुरों का जादू बिखेरेंगी.
इशिता सारेगामापा के 23 वे सीजन की विनर रह चुकी है.इस शो के मंच से शान,हिमेश रेशमिया, रिचा शर्मा, जावेद अली, जय भानुशाली जैसे ख्यातनाम कलाकारों के साथ ईशिता की प्रस्तुति होंगी,सभी कलाकार give india मुहिम के तहत कोरोना प्रभावित लोगों के लिए fund raise करेंगी
सुनील केवट राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता जबलपुर की रिपोर्ट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More