नोएडा- प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में लगी आग,कई फाइलें जलकर खाक

0
नोएडा. नोएडा सेक्टर-6 स्थित नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन के औद्योगिक लेखा विभाग कार्यालय में सोमवार सुबह भयंकर आग लग गई।
इससे कार्यालय में रखीं हजारों फाइलें जल कर खाक हो गईं। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने आग की घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
यह समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 8:45 बजे सूचना मिली कि नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में आग लग गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था।
आग के चलते हजारों फाइलें जलकर खाक हो गई हैं और देर शाम तक भी रह-रहकर आग की चिंगारी फूटती रही। सीईओ माहेश्वरी ने बताया कि ईद की छुट्टी होने की वजह से कार्यालय बंद था और इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई ।
यह भी देखें : मेरठ : प्राइवेट लैब वालों की लापरवाही से स्वस्थ लोग भी बने Corona positive, डीएम ने मांगी रिपोर्ट
गौरतलब है कि प्राधिकरण पूर्व में भ्रष्टाचार को लेकर काफी विवादों में रहा है। नोएडा प्राधिकरण की पहले भी कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो चुकी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More