गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके में शराब की दावत के दौरान बिहार के प्रापर्टी डीलर राकेश सिंह की गोली मारकर हत्या में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी विवेक पांडे को सोमवार को एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चार फाटक रेलवे लाइन के पास से उसे दबोचा है। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है।
हालांकि हत्या का मुख्य आरोपित प्रवीण पाण्डेय अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।
प्रवीण के साथ ही विवेक ठेकेदार अजय राज सिंह के घर शराब पार्टी में गया था। शुरुआती जांच में हत्या की वजह रंगबाजी ही सामने आई है।
विवेक के पिता एलआईयू में दरोगा हैं, इस समय कुशीनगर में उनकी तैनाती है। विवेक पर गैंगेस्टर सहित आधा दर्जन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर निवासी राकेश सिंह गोरखपुर अपने रिश्तेदार को देखने आए थे।
अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने के बाद दोस्त अजयराज सिंह के घर में रुके थे।
यहीं पर शराब की दावत हुई थी, जिसमें प्रवीण और विवेक भी शामिल हुए थे।
17 मई को दोपहर बाद से ही अजयराज सिंह के यहां शराब पार्टी चल रही थी। इसी पार्टी में प्रापर्टी डीलर प्रवीण पांडे शामिल हुआ था।