चंदौली में 4 लोग हुए मालगाड़ी का शिकार, सभी की मौत
चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के हिनौता जगदीशसराय से सटे गोबरहां गांव के पास मंगलवार की रात चार लोगों की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। मालगाड़ी चालक की सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस के अलावा एसपी समेत पुलिस महकमे के आला अफसर, जीआरपी और मंडल रेल प्रबंधक अपने सैलून के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके पर एकत्रित ग्रामीणों से शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए ट्रेन से चंदौली के मझवार रेलवे स्टेशन भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय-हिनौता से सटे गोबरहा गांव के समीप एक ही परिवार के चार लोग अचानक मालगाड़ी के सामने आ गए, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
मरने वालों में 40 वर्षीय एक युवक के अलावा दो महिलाएं व एक किशोरी शामिल थी।
घटना के बाद मालगाड़ी के चालक ने सूचना चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर दी। सूचना के बाद डीआरएम पंकज सक्सेना विशेष ट्रेन के जरिए जीआरपी जवानों के साथ पहुंचे।
उधर, एसपी हेमंत कुटियाल, एएसपी प्रेमचंद, सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत पड़े शवों को एकत्रित किया और उसकी शिनाख्त स्थानीय ग्रामीणों से कराने की कोशिश की, लेकिन शव इतने क्षत-विक्षत हो चुके थे कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को हुई वे सीधे घटनास्थल पर जमा हो गए।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस बल व रेलवे के अफसर चंदौली मझवार स्टेशन पर जमे रहे, वहीं घटना में मारे गए लोगों के नाम व पते की पुष्टि नहीं हो पाई थी
और न ही यह स्पष्ट हो सका था कि यह दुर्घटना थी या फिर सभी ने सामूहिक रूप से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक एक ही परिवार के सदस्य प्रतीत हो रहे हैं।
प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।