कासगंज जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच कानपुर-इटावा हाईवे पर जोरदार भिड़ंत, मौके पर तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा-कानपुर हाईवे पर बकेवर थाना छेत्र में परशुपुरा गांव के सामने आज तड़के एक भयावह हादसे में बोलेरो कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं।
बताया जा रहा है कि बोलेरे सवारों की पहचान छतीसगढ़ के जिला राजनादगांव के निवासियों के रूप में हुई है। यह लोग बेटी की शादी करने यूपी के कासगंज जा रहे थे। यह लोग मूल रूप से कासगंज के ही रहने वाले थे और 25 साल से छग में रहकर कपड़े का कारोबार कर रहे थे। इनकी पहचान बोलेरो में मिले कागजात से हुई है।
Also read : स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा lockdown हमारे लिए coronavirus से लड़ने का बेहतर इलाज है!
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।