गुड़गांव-कोरोना मरीजों से अस्पताल फुल, हालात बेकाबू

0
गुड़गांव. गुड़गांव में कोरोना वायरस (कोविड-19) से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
गुड़गांव में पहले दो कोविड अस्पताल बनाए गए थे,
जिनमें ईएसआईसी अस्पताल सेक्टर-9ए व एसजीटी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
लेकिन बढ़ते कोरोना पेशेंट को देखते हुए 6 प्राइवेट अस्पतालों को भी पेशेंट के लिए जिलाधीश द्वारा अधिग्रहित किया गया।
वहीं पिछले चार दिन से लगातार पेशेंट की संख्या बहुत तेजी बढ़ने लगी है, जिससे हालात बेकाबू होते दिखाई देने लगे हैं।
सीएमओ डा. जेएस पूनिया ने बताया कि वैसे तो अभी प्राइवेट अस्पतालों में पेशेंट एडमिट कराए जा रहे हैं,
लेकिन 63 पॉजिटिव पेशेंट को अब तक होम आइसोलेट किया गया है।
गुड़गांव में शनिवार सुबह तक 581 कुल पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिनमें से 224 ठीक हो चुके हैं जबकि 453 अभी एक्टिव पेशेंट हैं।
शनिवार को पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 157 पॉजिटिव केस मिले।
लॉकडाउन 4.0 में मिली छूट के बाद तेज हुआ संक्रमण
गुड़गांव में मार्च व अप्रैल के डेढ़ महीने में मात्र 57 पॉजिटिव केस मिले थे। लेकिन मई महीने में तेजी से केस मिले।
मई महीने के पहले दस दिन में 85 पॉजिटिव केस मिले, अगले दस दिन में मात्र 84 केस सामने आए लेकिन पिछले 21 मई से 30 मई तक 451 केस मिल चुके हैं,
ऐसे में करीब पांच गुना तेजी से वायरस ने पैर पसारे हैं। 17 मई से लॉकडाउन 4.0 की शुरू हुई, लेकिन 20 मई तक मात्र 226 पॉजिटिव केस थे लेकिन 21 मई से इतनी तेजी से केस बढ़े हैं कि 451 पॉजिटिव केस दस दिन में मिले हैं।
63 पेशेंट होम आइसोलेट किए गए हैं
ईएसआईसी अस्पताल, मेड्योर अस्पताल दोनों कोविड अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव केस एडमिट किए गए हैं।
इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल जैसे मेदांता, आर्टिमिस, पार्क व फोर्टिस अस्पताल में भी पेशेंट एडमिट हैं ।
लेकिन अब तक 63 पेशेंट होम आइसोलेट किए गए हैं।
-डाॅ. जेएस पूनिया, सिविल सर्जन गुड़गांव।
गुड़गांव में 224 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं
गुड़गांव में कुल पेशेंट की संख्या 677 है। जिनमें से 224 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
लेकिन इसके बाद भी 453 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनमें से 59 पेशेंट ईएसआईसी अस्पताल सेक्टर-9ए में एडमिट हैं।
इसी तरह मेड्योर अस्पताल में 50 से अधिक पेशेंट एडमिट हैं।
इसके अलावा गुड़गांव के फोर्टिस, मेदांता, आर्टिमिस व पार्क अस्पताल में भी काफी संख्या में पेशेंट एडमिट हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More