मंगलवार को लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित व साध्वी प्रज्ञा सहित सात लोगों पर 2008 मालेगांव ब्लास्ट में आरोप तय हुए हैं। इससे पहले एनआइए कोर्ट ने कर्नल पुरोहित की आरोप तय करने पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी।
इस बीच, मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोप तय होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि पहले एनआईए ने मुझे क्लीन चिट दे दी थी। अब मेरे खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।
यह कांग्रेस की साजिश थी, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मैं निर्दोष साबित होऊंगी, क्योंकि सच्चाई की हमेशा जीत होती है।
गौरतलब है कि 29 सितंबर, 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट में छह लोगों की मौत हुई थी और 101 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसके बाद नवंबर 2008 में एटीएस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था।
साल 2011 में इसकी जांच एटीएस को सौंप दी गई थी। पुरोहित के अलावा इस मामले में अन्य आरोपियों में प्रज्ञा सिंह ठाकुर,
मेजर (सेवानिवृत्त) रमेश उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी और सुधाकर चतुर्वेदी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: शहाबुद्दीन को सिवान के चर्चित एसिड बाथ डबल मर्डर मामले में मिली उम्रकैद की सजा
यह भी पढ़ें: अमेरिका: एक ऐसा सीरियल किलर जिसने सेक्स और क्रूरता में वहशीपन की सारी हदें की पार