बोलेरो सवार बदमाश धान से भरा ट्रक लूट ले गए

0
इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर धान लादकर रामपुर जा रहे ट्रक को बोलेरो सवार बदमाशों ने लूट लिया। चालक-क्लीनर को बोलेरो में डालने के बाद औरैया के अछल्दा के ग्राम इटैली के पास फेंक दिया। पुलिस ने चालक को साथ लेकर ट्रक व बदमाशों की तलाश शुरू की है।
थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत कर्री चौकी से पशुमेला स्थल के बीच इटावा नई मंडी से सोमवार की रात को बृजेश इंटरप्राइजेज फर्म से 591 बोरी धान लादकर ट्रक चालक कैमरीनूर राइस मील विलासपुर रोड रामपुर के लिए निकला था।
चालक सुमित कुमार पुत्र रामशंकर निवासी गनियावर थाना चकरनगर के साथ क्लीनर आकाश भी था। इटावा कर्री चौकी से पशु बाजार के पास पीछे से आ रही बोलेरो ने ओवरटेक करते हुए ट्रक को रोक लिया।
इसके बाद बदमाश बोलेरो से उतरे और चालक व क्लीनर को बंधक बना लिया। चार बदमाश ट्रक को चलाकर ले गए। बोलेरो सवार बदमाशों ने चालक क्लीनर को अछल्दा के पास फेंक दिया।
मंगलवार की सुबह सुमित ने ट्रक मालिक चंद्रमोहन निवासी मकसूदपुरा पक्का बाग इटावा को घटना की सूचना दी। चालक के पास पहुंचे और उसे लेकर चौबिया थाना गए।
यहां घटनास्थल अछल्दा जनपद औरैया बताकर टरका दिया। जब वे अछल्दा थाना पहुंचे तो उसे चौबिया थाना वापस भेज दिया गया। चालक सुमित कुमार ने बताया कि बदमाश उसके पास रखे 10 हजार रुपये व मोबाइल भी लूट ले गये।
आढ़ती बृजेश यादव ने बताया कि ट्रक में लदे धान की कीमत 3 लाख 66 हजार रुपये है। चौबिया थाना पुलिस चालक सुमित व परिचालक आकाश को लेकर ट्रक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ के बाहर टिकट के लिए लंबी कतार, हंगामा
थानाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि ट्रक की तलाश की जा रही है, अभी एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: मुलायम पहुंचे शिवपाल की पार्टी के कार्यक्रम में, शिवपाल यादव की जमकर की तारीफ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More