पलवल. नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक युवक ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी युवक के पिता ने पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला थाना ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी इंदू के अनुसार 17 वर्षीय लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह वर्ष 2019 में रेलवे फ्लाईओवर के पास खड़ी थी।
उसी दौरान आल्हापुर गांव निवासी रोहित बाइक लेकर आया और उस पर बैठाकर उसे बढ़राम गांव वाले रास्ते पर ले गया। वहां रोहित ने उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे नग्न फोटो मोबाइल से खींच लिए। किसी को बताने पर रोहित ने फोटो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद रोहित फिर आया और जबरन मोबाइल देकर चला गया और कहा कि फोन पर बात करती रहना।