दिल्ली के सील बार्डर खोलें या नहीं, जनता दे सुझाव- केजरीवाल

0

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बॉर्डर को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया है।

बॉर्डर पर आगे का फैसला दिल्ली के लोगों से मिले सुझाव के आधार पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऑनलाइन प्रेसवार्ता में यह ऐलान किया।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सभी की है। दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं सबसे बेहतर होने के कारण देश भर से लोग इलाज कराने आते हैं।

दिल्ली किसी का इलाज करने से मना नहीं कर सकती है। बॉर्डर खोलने पर कोविड बेड शीघ्र भर सकते हैं।

इस कारण बॉर्डर खोलने पर मुझे जनता का मार्ग दर्शन और सुझाव चाहिए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार को शुक्रवार शाम 5 बजे तक आपके सुझावों का इंतजार रहेगा।

आप अपने सुझाव वाट्सएप नंबर 8800007722 या ईमेल- delhicm.suggestions@gmail.com पर भेज सकते हैं।

इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1031 पर कॉल करके भी आपने सुझाव रिकॉर्ड करा सकते हैं।

सीएम ने कहा फिलहाल, एक सप्ताह के लिए बॉर्डर सील कर रहे हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

सरकारी कार्यालय के कर्मचारी अपना आईकार्ड दिखा कर आ-जा सकेंगे। अन्य लोग भी पास से आ-जा सकेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि हम आप सभी से मिले सुझावों पर विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद अगले सप्ताह ठोस फैसला लेंगे।

यह बताया सुझाव मांगने का कारण-
केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही हम बॉर्डर खोलेंगे, देश भर से लोग दिल्ली में इलाज कराने के लिए आएंगे।

हमने 9500 बेड का इंतजाम किया है और दिल्ली में आज की तारीख में केवल 2300 मरीज भर्ती हैं।

लेकिन यदि बॉर्डर खोल दिए और देश भर से लोग इलाज कराने के लिए दिल्ली आ गए, तो पूरे बेड दो दिन के अंदर ही भर जाएंगे।

ऐसे में हमें क्या करना चाहिए? क्या बार्डर खोलने चाहिए या नहीं खोलने चाहिए?

कुछ लोगों का कहना है कि बॉर्डर खोल देने चाहिए, लेकिन दिल्ली के अस्पतालों को केवल दिल्ली में रहने वाले लोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाएं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली आजतक सभी का इलाज करती आई है।

फिर दिल्ली किसी का इलाज करने से मना कैसे कर सकती है?

कुछ लोगों का सुझाव है कि जब तक कोरोना है, कम से कम तब तक के लिए दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली में रहने वाले लोगों का ही इलाज होना चाहिए।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भाजपा नेता और सांसद गौतम गंभीर ने निशाना साधा है।

गौतम गंभीर ने कहा है कि आप अपनी विफलता छिपाने के लिए निर्दोष लोगों को सजा दे रहे हैं।

दरअसल, सीएम केजलीवाल ने दिल्ली की सारी सीमाएं अगले एक हफ्ते के लिए सील कर दी हैं और इस बारे में लोगों से राय भी मांगी हैं।

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा,
‘केवल आप अपनी विफलता छिपाने के लिए मासूम लोगों को सजा दे रहे हैं, केवल इसलिए क्योंकि वो सीमा पार रहते हैं। वो लोग आपके और मेरे जैसे भारतीय हैं। आपने अप्रैल में 30,000 रोगियों के लिए तैयार होने का वादा किया था, याद है? अब आप ऐसे सवाल क्यों पूछ रहे हैं मिस्टर तुगलक?”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More