कुशीनगर : न्यू इंडिया शुगर मिल्स द्वारा गन्ना किसानों का कराया गया सर्वे

0
अवध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट, न्यू इण्डिया सुगर मिल्स हाटा द्वारा मिल व गन्ना विकास परिसद पड़रौना से जुड़े गांवो के किसानों का गन्ना सर्वे कराया जा रहा है ।सोमवार को दोपहर में हो रहे गन्ना सर्वे का उपमहाप्रबंधक गन्ना गुरुबचन सिंह द्वारा जांच किया गया।
जांच में सबकुछ सही पाया गया।सर्वे के बाद किसानों को दी जा रही पर्ची का उपमहाप्रबंधक द्वारा पर्ची व खेत मे लगे गन्ने व खेत के रकबे सहित गन्ना प्रजाति का विधिवत मिलान किया गया जो सही पाया गया ।सोमवार को साखोपार व साड़ी खुर्द में जांच किया गया ।साखोपार में पर्यवेक्षक सौरभ मिश्रा व साड़ी खुर्द में प्रणवेन्द्र वीर सिंह द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा था ।
दोनों गांवो के जाँच में सबकुछ सही पाए जाने से उपमहाप्रबंधक प्रसन्न दिखे।जांच के दौरान उपमहाप्रबंधक श्री सिंह द्वारा मौके पर मौजदू किसानों को गन्ने में लगे कीड़ो से बचाने के लिए विधिवत जानकारी दी गई ।किसानों द्वारा गन्ने को टिड्डियों से बचाने के सवाल पर कहा कि खेतो में टिड्डियों के आने का इंतजार न करें अभी से ही गन्ने पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना चालू कर दें ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उप्रबन्धक गन्ना गया शंकर शर्मा,वरिष्ठ गन्ना अधिकारी दीपक तिवारी, किसान शमशाद अंसारी, दिनेश यादव,समसुद्दीन, महेंद्र मणि त्रिपाठी, रमाकांत प्रजापति, सिकन्दर आजम,आफत,हरहंगी,मुशा,इंद्रजीत, अंगद सिंह आदि मौजदू रहे।

 

 मोहम्मद वारिस अली पडरौना RJ कुशीनगर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More