लखनऊ में दो और नए कोरोना हॉटस्पॉट बनाए गए
लखनऊ में सोमवार को दो नए हॉटस्पॉट चिह्नित कर सील कर दिए गए। इसमें पारा थाने के दुर्गा प्रसादी खेड़ा (तिरुपति विहार) और वजीरगंज के तकिया आजम बारूदखाना इलाका है, जहां संक्रमित मरीजाें के मिलने के बाद कार्रवाई की गई। अब शहर में नौ हॉटस्पॉट हो गए हैं।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार, पारा के दुर्गा प्रसादी खेड़ा (तिरुपति विहार) में अब तक चार-चार संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसी तरह वजीरगंज के तकिया आजम बारूदखाना इलाके में भी सोमवार के एक नए मामले को मिलाकर चार पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
Also read : अमेरिका : पुलिस चीफ ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा” आप कोई ढंग की बात नहीं कर सकते तो मुंह बंद रखिए”
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल की सिफारिश पर इन इलाकों को सील करते हुए हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है। बताया कि नगर निगम, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें दोनों इलाकों की निगरानी कर रही हैं। यहां पर हरेक घर की टेस्टिंग और सैंपलिंग कराई जाएगी। दोनों इलाकों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी।