आगरा : भारतीय महिला सुरक्षा संघ ने बैंक लोन, बिजली बिल, माफ करने को लेकर खोला मोर्चा

0
आगरा भारतीय महिला सुरक्षा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी प्रियंका वरुण के नेतृत्व में कोरोना महावारी के दौरान किए गए लॉक डाउन में छेड़ी गई गरीब असहाय महिलाओं मजदूर वर्ग को आर्थिक मदद देने के साथ स्कूलों की तीन माह की फीस माफी की मुहिम के बाद आज राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी प्रियंका वरुण टोरंटो एवं एव महिलाओं का समूह बनाकर छोटी छोटी बैंकों कंपनियों द्वारा दिए गए लोनों की भी 3 माह की माफी की मांग को लेकर महिलाओं के साथ खुलकर मोर्चा खोल दिया
एक दिवसीय सांकेतिक धरना नगला फकीर चंद बीच की बस्ती ईदगाह पर देते हुए चेतावनी दी कि अगर बिजली का बिल व बैंक लोन की किस्त तीन माह की मांग की गई तो मजदूर वर्ग को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ स्कूलों की 3 माह की फीस माफी की मुहिम के बाद आज राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी प्रियंका वरुण मेरी बेटी बैंकों कंपनियों द्वारा दिए गए लोगों की 3 माह की माफी की मांग को लेकर महिलाओं के साथ खुलकर मोर्चा खोल दिया एक दिवसीय सांकेतिक धरना बीच की बस्ती ईदगाह के पास देते हुए चेतावनी दी
कि अगर बिजली बिजली बिल फॉर बैंक लोन की किस्त तीन माह की माफ नहीं की गई तो भारतीय महिला सुरक्षा संघ अनिश्चितकालीन धरना भूख हड़ताल शुरू करेगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी प्रियंका वरुण ने कहा कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान आज जनता त्राहि-त्राहि कर रही है गरीब असहाय व मजदूर वर्ग के लोग दाने-दाने को मोहताज हैं और अगर ऐसे में उसके पास बिजली के बिल लगातार कर भेजे जा रहे हैं व महिला समूह को छोटी-छोटी बैंक जैसी जनलक्ष्मी वंदन उज्जीवन आदि द्वारा बड़े बड़े पैमाने पर वसूली के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है इस दौरान जो व्यक्ति दाने-दाने को मोहताज है
जब बिजली का बिल लोन की किस्त कैसे अदा करेगा इसलिए 3 माह के बिजली का बिल एव लोन किश्त माफ कर जनता को रिहायत दी जाए।नहीं तो संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी और यह जब तक जारी रहेगी तब तक कि गरीब असहाय लोगों को न्याय नहीं मिल जाता।इस दौरान भारतीय महिला सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अहिरवार ने कहा कि इस वक्त जनता खुद बेसहारा व बेबस है अपने लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था करने में मोहताज है तो किस तरीके से बिजली का बिल और महिलाओं द्वारा लोन की किस्त अदा कर पाएंगी
इसलिए शासन प्रशासन को जनता की भीषण आग गंभीर संकट की घड़ी को ध्यान में रखकर जनता के तीन माह के बिजली के बिल को महिला समूह लोन की किस्त की जाए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा इन मांगों को जनहित में समर्थन करते हुए प्रशासन से भी जनहित में मांगों पर अमल कर बिजली के बिल माफ करने की प्रबल मांग की
धरना कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन कुमारी प्रियंका वरुण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र अहिरवार राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र जोनवर राष्ट्रीय सचिव आबिद प्रदेश अध्यक्ष श्री मोना सामंत राधा भाई सुनीता मालवीय अनिता चौधरी पूजा जयपाल सिंह विक्रम सिंह लाल सिंह पवन कुमार कुमार नेम इस स्नेह लता यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे थे।
सोनू सिंह राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता आगरा ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More