सपोटरा-राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा के हथाई पाड़ा निवासी राहुल शर्मा और उनके साथियो ने अपने “आओ बेजुबानो का बने सहारा” अभियान की शुरुआत सपोटरा स्थित श्री भैरवनाथ गौशाला पर परिंडे लगाकर की।
राहुल शर्मा ने बताया की कोरोना महामारी और भीषण गर्मी को देखते हुए उनके मन में बेजुबानो की मदद करने का विचार आया।
also read-आगरा : भारतीय महिला सुरक्षा संघ ने बैंक लोन, बिजली बिल, माफ करने को लेकर खोला मोर्चा
साथ ही उन्होंने सभी लोगो से इस अभियान से जुड़ने और बेजुबानो के लिए दाना पानी की ब्यबस्था करने की अपील की।इस दौरान उनके साथ रवि सोनी,सचिन सोनी मौजूद रहे।