खेल पुरुस्कार- बिना किसी सिफारिश के आवेदन करेंगें खिलाड़ी,मंत्रालय ने समयसीमा 22 जून तक बढ़ायी

0
खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए सेल्फ नॉमिनेशन के तहत आवेदन जमा करने की समय सीमा 3 से बढ़ाकर 22 जून कर दी है।
मंत्रालय के मुताबिक, नियम में छूट देने का कारण है कि कोई भी एथलीट,
जो खुद को अवॉर्ड के योग्य समझता है, वह अप्लाई करने से वंचित न रहे सके।
कोरोना के कारण खिलाड़ियों को अधिकारियों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सिफारिश करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इस कारण अब तक कई खिलाड़ी आवेदन नहीं कर पाए हैं।
खिलाड़ियों और एसोसिएशन की ओर से समय सीमा को आगे बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी।
पहली बार खेल मंत्रालय ने ऑनलाइन आवेदन मंगाए
खेल मंत्रालय ने अवॉर्ड के लिए आवेदन में अधिकारियों और एसोसिएशन के सिफारिश करने वाले कॉलम को खाली छोड़ने की भी छूट दे दी है।
कोरोना की वजह से इस बार नामांकन पहली बार ई-मेल के जरिए मंगाए हैं।
आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो जाती है,
लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से मई में आवेदन मांगे गए हैं।
एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम खेल रत्न के लिए भेजा
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश की है।
वहीं, अर्जुन पुरस्कार के लिए दुती चंद, अपरिंदर सिंह, मंजीत सिंह और पीयू चित्रा का नाम भेजा है।
जबकि उपमुख्य कोच राधाकृष्णन नायर का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए और कुलदीप सिंह भुल्लर और जिंसी का नाम ध्यानंचद अवॉर्ड के लिए नामित किया है।
सेपक टकरा से अर्जुन अवॉर्ड के लिए दो नाम भेजे
सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी  योगेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए कुमार निकेन सिंह और संदीप कुमार का नाम भेजा है।
जबकि द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए साई में कॉन्ट्रैक्ट पर कायर्रत और टीम के चीफ कोच हेमराज का नाम भेजा है।
सेपकटकरा एशियन गेम्स में शामिल है।
2018 एशियन गेम्स में पुरुष टीम को कांस्य पदक मिला था।
कुराश से 3 नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे
कुराश फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी रवि कपूर ने बताया कि कुराश से पिंकी बलहारा,
मालाप्रभा यलप्पा जाधव और ज्योति का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है।
उन्होंने बताया कि 2018 में पहली बार कुराश को एशियन गेम्स में शामिल किया गया था।
पिंकी बलहारा ने सिल्वर और मालाप्रभा यलप्पा जाधव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
जबकि ज्योति वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं।
फेडरेशन को मान्यता नहीं होने के कारण साई की ओर से इन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की जाएगी।
आर्चरी फेडरेशन को भी मान्यता नहीं
आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया को चुनाव के 5 महीने बाद भी मान्यता नहीं मिली है।
ऐसे में वह राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए तीरंदाजों के नामों की सिफारिश नहीं कर सकता।
कई तीरंदाज अर्जुन पुरस्कार के लिए अपने नामों की सिफारिश के चक्कर में राज्य संघों,
खेल विभाग के अफसरों के आगे-पीछे घूमने को मजबूर हो रहे थे।
अब वे खुद आवेदन कर सकेंगे।
तीरंदाजी से 4 नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे
तीरंदाजी के कंपाउंड राउंड से मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार और दिल्ली के अमन सैनी अर्जुन अवॉर्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं।
इनके अलावा रिकर्व राउंड से पश्चिम बंगाल के अतनु दास और महाराष्ट्र के प्रवीण जाधव भी हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More