एटाः पुलिस को मिली सड़ी हुई लाश, हत्या की आशंका
एटा कोतवाली नगर पुलिस ने दुर्गंध की सूचना पर मंडी के सामने झाड़ियों से मंगलवार की देरशाम सड़ा गला एक युवक का शव बरामद किया था। युवक की जेब से मिले पैन कार्ड से पुलिस शिनाख्त कराने में बुधवार को कामयाब हो गई।
युवक अपनी बहन के घर रह रहा था यहां से चार दिन पहले बुआ का लड़का बुलाकर ले गया था। उसके बाद शव बरामद हुआ है।
अलीगंज रोड स्थित जुगेंद्र सिंह यादव की पेट्रोल पंप के सामने झाड़ियों से पुलिस ने 35 वर्षीय युवक का शव दुर्गंध उठने के बाद बरामद किया।
इसकी पहचान पुष्पेंद्र उर्फ पिंकू पुत्र जितेंद्र लवानिया निवासी आवास विकास कालोनी कोतवाली नगर एटा के रूप में हुई।
शव बुरी तरह से सड़ चुका था, शव देखकर अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता था कि हत्या कैसे की गई है।
मृतक के बहनोई आनंद स्वरूप ने बताया है कि पुष्पेंद्र एक वर्ष से अपनी बहन प्रियंका लवारिया निवासी बदरिया थाना कोतवाली देहात के पास रह रहा है।
31 मई को पुष्पेंद्र की बुआ इंद्रा देवी निवासी कासगंज का बेटा योगेश उर्फ बिंटू गांव बदरिया आया, इसके साथ एक अन्य व्यक्ति था।
दोनों शाम करीब पांच बजे पुष्पेंद्र को बाइक पर बिठाकर एटा तक जाने की बात कहकर साथ लेकर आए।
इसके बाद जब पुष्पेंद्र नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश भी की गई और योगेश का नंबर लगाया तो बंद जाने लगा। इसके बाद आज पुलिस के माध्यम से शव मिलने की सूचना मिली है।
मृतक के बहनोई आनंद स्वरूप ने योगेश पर हत्या करने का आरोप लगाया है। लेकिन हत्या करने की वजह को नहीं बताया गया है।