यूपी(औरैया) : सुसाइड नोट में महिला पुलिस ने लिखा,”शादी से खुश नहीं थी”, इसलिए की आत्महत्या

0
औरैया जिले के बिधूना कोतवाली में तैनात महिला सिपाही हालात से ऊब चुकी थी। इसी के चलते मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात का जिक्र उसने चार पेज के सुसाइड नोट में किया है। बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना पाया गया है। उधर, महिला सिपाही शालू की मां का आरोप है कि उसका पति उसे खुश नहीं रखता था।
Police
इससे वह आत्महत्या करने को मजबूर हुई। उन्होंने पुत्री के पति को आरोपी बताते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने की मांग की है। बिधूना कोतवाली में तैनात महिला सिपाही शालू गिरी का मंगलवार की सुबह उसके कमरे से पंखे से लटकते शव मिला था। इस संबंध में बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि इसकी जांच उन्हें सौपी गई है।
Police sucide
उधर, पुलिस विभाग के लोगों की माने तो अक्सर वह तनाव में रहती थी, इसलिए खुश रहने वाली शालू के चेहरे से खुशी नदारद दिखाई देती थी। जिसका जिक्र उसने सुसाइड नोट में Auraiya suicide
भी किया है। उधर घटना को लेकर मृतका की मां सुमित्रा गिरी ने बताया कि उसका पति उसे खुश नहीं रख पा रहा था। जिससे वह बहुत ज्यादा तनाव में रहती थी।
एक पत्र प्रभु के नाम लिख जताई नाराजगी
शालू ने एक पत्र प्रभु के नाम लिखा। जिसमें उसने कहा कि हे प्रभु मुझे रास्ता दिखाओ, आज तक वह कभी भी फेल नहीं हुई। लेकिन अब वह बचपन से आज तक कभी भी फेल नहीं हुई। फिर मुझे वहां फेल क्यों कर रहे हो जहां पास होने की सबसे ज्यादा जरूरत है। मैं लाइफ में कभी भी खुश नहीं रह पाऊंगी मुझे अपने पास बुला लो।
मेरे मरने का दोषी आकाश को न ठहराया जाए
महिला सिपाही शालू ने मरने से पहले परिवार के नाम लिखे एक अन्य पत्र में एक सिपाही का जिक्र किया है। जिसमें उसने बताया कि मेरे मरने का दोषी उसे न ठहराया जाए। वह बहुत प्यार करती है। उसने पूरी कोशिश की।

Auraiya suicide

सिपाही सिर्फ एक अच्छा दोस्त था, परिवार की मर्जी से की थी शालू ने शादी
शालू की ओर से परिवार के नाम लिखे पत्र में सिपाही का जिक्र किया गया है। मृतका की मां सुमित्रा गिरी ने बताया कि एक ही थाना में दोनों साथ-साथ तैनात थे। इस कारण से वह सिर्फ शालू का एक अच्छा दोस्त था। बताया कि शालू ने परिवार की मर्जी से राहुल गिरी से शादी की थी।

beena dixit –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More