कल तक अमेरिका के योद्धा लूथर किंग जूनियर, भारत के महात्मा गांधी से अपने आंदोलन की प्रेरणा लेते थे।
आज विश्वगुरु भारत उस चम्पकलोक में पहुंच चुका है,
जहां भारतीयों को अब अमेरिका में चल रहे प्रशासन और सरकार विरोधी आंदोलन से सबक लेनी की ज़रूरत है।
मतलब हमने अपनी विरासत गंवाई है।