औरैया- बिधूना नगर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से मचा हड़कंप
बिधूना – नगर में पहला कोरोना पॉजिटव केस पाए जाने से हड़कंप मच गया। कस्बे का मूल निवासी युवक दिल्ली रहकर मेहनत मजदूरी करता था। कोरोना के चलते काम धंधा बंद होने से युवक घर वापस आना चाहता था। युवक का दिल्ली में पहली जून को सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट आती इससे पूर्व ही दो जून को युवक दिल्ली-बिधूना अवैध रूप से संचालित की जा रही अवैध बस के जरिए बिधूना तीन जून को लौट आया। तीन जून को ही युवक के बीमार होने के वजह से कस्बे के ही एक चिकित्सक से इलाज कराया। इलाज के दौरान आराम न मिलने से युवक चार जून को दोबारा चिकित्सक के यहां गया। इस पर चिकित्सक द्वारा कस्बे के ही एक पैथोलॉजी सेन्टर पर ब्लड जांच के लिए भेजा गया। इससे पूर्व युवक की जांच रिपोर्ट आ पाती पांच जून को दिल्ली की रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। दिल्ली के जांचकर्ता चिकित्सकों ने युवक को फोन पर सूचना दी गई कि वह कोरोना पॉजिटव है। कोरोना पॉजिटव की जानकारी मिलते ही युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचा और जानकारी दी। इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना के चिकित्सक डा. वीपी शाक्य ने दिल्ली हॉस्पिटल में संपर्क कर पुष्टि की।
युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी राशिद अली, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला आदि चिकित्सकों की टीम के साथ युवक के घर पहुंचे और युवक को कोविड अस्पताल में भेजा गया। युवक की पत्नी और बच्चे को भी चिचौली हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजा गया है। उपजिलाधिकारी राशिद अली व पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया है कि इलाज करने वाले चिकित्सक के साथ उनके स्टॉफ व पैथोलॉजी पर स्थित सभी लोगों के सैम्पल लेकर जांच को भेजे जाएंगे। सभी को घर पर रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा दुर्गा मंदिर से चंदरपुर रोड तक के मार्केट को एहतियातन अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है।
“युवक का सैंपल दिल्ली में लिया गया था। इस बीच वह बिधूना कस्बे अपने घर आ गया। शुक्रवार को दिल्ली से सूचना आने के बाद उसकी रिपोर्ट भी मेल से मंगा ली गई है। युवक को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिले में दो नए केस मिले हैं, इस तरह एक्टिव केस 16 हो गए है।”
अभिषेक सिंह, डीएम औरैया