हादसा- सड़क दुर्घटना में सहारनपुर क्राईम ब्रांच प्रभारी समेत 2 की मौत,4 घायल

0

इटावा। गाजियाबाद, नोएडा और वाराणसी के कई थानों के प्रभारी के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की मौत ऐसे होगी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

सैफई स्थित एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में इंस्पेक्टर समरजीत सिंह (50) और उनके ससुर कमलेश सिंह (77) की मौत हो गई।

हादसे में इंस्पेक्टर के दोनों बेटे, उनके साले और साले का 10 साल का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए।

इन दिनों सहारनपुर क्राइम प्रभारी के रूप में तैनात इंस्पेक्टर अपनी ससुराल सीवान (बिहार) जा रहे थे।

हादसे की सूचना पर एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती घायलों का हालचाल लिया।

 छुट्टी पर जा रहे थे

हादसे का शिकार इंस्पेक्टर मूल रूप बड़हलगंज (गोरखपुर) के पटना घाट गांव निवासी थे।

उनका मकान सामने घाट (लंका) में था लेकिन नौकरी के दौरान वह इंद्रापुरम (गाजियाबाद) में रहते थे।

समरजीत सिंह पांच दिन की छुट्टी लेकर अपनी ब्रेजा कार से सीवान (बिहार) स्थित ससुराल में ससुर कमलेश सिंह, साले राजीव सिंह व उसके 10 साल के बेटे जीत सिंह को अपने दो बेटों मानवेंद्र व समरेंद्र के साथ छोडऩे जा रहे थे।

सुबह 5 बजे वह सहारनपुर पुलिस लाइन से निकले थे। बड़ा बेटा मानवेंद्र कार चला रहा था।

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सैफई थाना क्षेत्र के टिमरुआ गांव के सामने गुजरते समय उनकी कार के अचानक अनियंत्रित होने पर बेटे ने हादसे से बचने के लिए हैंडब्रेक लगाया।

लेकिन ड्राइवर सीट की बगल में बैठे समरजीत सिंह ने कार को विपरीत दिशा की ओर मोड़ दिया। जिससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

शोक में डूबे पुलिसकर्मी

हादसे की सूचना पर सैफई इंस्पेक्टर चंद्रदेव सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में यूपीडा एंबुलेंस की मदद से घायलों को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचाया।

यहां इंस्पेक्टर व उनके ससुर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल दोनों बेटों, साले व भतीजे को मामूली चोटें आई हैं।

एसपी आकाश तोमर, एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसडीएम हेम सिंह ने सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछा और उन्हें ढांढस बंधाया।

समरजीत विभाग में खासे लोकप्रिय थे और हादसे में उनकी मौत के सूचने पर पूर्वांचल के पुलिसकर्मी शोकापुल रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More