उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले सौ से अधिक संक्रमित

0
उत्तर प्रदेश में बीते 48 घंटों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले बेहद भयावह हैं। लॉकडाउन 5.0 में बढ़ी छूट के कारण लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं। तमाम हिदायतों के बाद भी लोग उसको अनसुना कर रहे हैं। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की रविवार सुबह की रिपोर्ट में 72 पॉजिटिव मामले समने आए हैं। इनमें 14 राजधानी लखनऊ, 12 मुरादाबाद, दस-दस हरदोई व सम्भल, नौ अयोध्या, तीन कन्नौज,दो शाहजहांपुर व उन्नाव तथा एक-एक पीलीभीत, मिर्जापुर व कौशांबी के हैं। इनके अलावा बिजनौर में सात व हमीरपुर में भी दो पॉजिटिव केस मिले हैं। अब कुल रोगियों की संख्या 10185 हो गई है। अभी तक 5908 यानी 58 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 268 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 3999 हैं।

बिजनौर में सात नए कोरोना मरीज मिले

बिजनौर जनपद में रविवार को सात और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह से अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 155 हो गई है। इनमें से 67 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि दो की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 86 केस सक्रिय है।

बीएसएफ जवान समेत दो पॉजिटिव

उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के गांव मोहगवां के रहने वाले बीएसएफ जवान समेत दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मिला एक प्रवासी युवक औरास के गांव गागन का निवासी है। दो दिन पहले उसका सैंपल लिया गया था। बीएसएफ जवान मौरावां के गांव मोहगवां का रहने वाला हैं। वह दिल्ली से कानपुर आए
जहां ट्रेन से उतरने के बाद स्क्रीनिंग होने पर उसे जांच कराने की सलाह दी गई। जवान ने कानपुर के एलएलआर अस्पताल में सैंपल दिया और अपने घर मौरावां चला गया। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह कानपुर सीएमओ के कंट्रोल से सूचना मिली है। डॉक्टरों की टीम उनके गांव भेजी है। सीएमओ ने बताया कि एक अन्य के संक्रमित होने की सूचना आ रही है लेकिन अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

हमीरपुर में पति-पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हमीरपुर में रविवार को कोरोना के दो मरीज और बढ़ गए। जिले में सरीला तहसील के वीरा गांव निवासी पति-पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों एक सप्ताह पहले ही दिल्ली से घर लौटे थे। हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। एक्टिव केस 10 हैं। तीन मरीज ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दस हजार पार कर गई। शनिवार को 382 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। यह दूसरा मौका है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में रोगी पाए गए हों। बीते 24 घंटे में 10368 नमूनों की जांच हुई और इसमें से 9986 की रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आकंड़ा 11 हजार के करीब है। शनिवार को 11 और की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 268 लोग की जान जा चुकी है। उधर 137 प्रवासी श्रमिक और पाजिटिव पाए गए। अब तक 2856 संक्रमित मिल चुके हैं। उधर 260 रोगी और स्वस्थ होने के साथ अब तक कुल 5908 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अब तक 58.4 फीसद रोगी ठीक हो चुके हैं। यह राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। अब एक्टिव केस 3927 हैं।
शनिवार को कोरोना वायरस से जिन 11 लोगों की मौत हुई उसमें दो लोग फिरोजाबाद के हैं जबकि मेरठ, कानपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, बदायूं, बांदा व हाथरस का एक-एक व्यक्ति शामिल है। प्रदेश भर में कुल 355085 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 342360 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 2622 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

अंशुल शर्मा राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More