बीजेपी ज्वॉइन करके फँस गये सिंधिया, नई रणनीति बनाने लगे

0
?कई मोर्चों पर एक साथ लड़ रहे हैं सिंधिया
भोपाल।कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में भी क्या कुंठा का शिकार होने जा रहे हैं? सत्तारूढ़ दल बीजेपी खेमे से हो रही बयानबाज़ी तो यही इशारा कर रही है कि बीजेपी ज्वॉइन करके सिंधिया फँस से गये हैं! राज्य की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में चेहरे को लेकर चिक्कलस के बीच सिंधिया को ट्रम्प का इक्का मानने के लिए बीजेपी तैयार नहीं है। बीजेपी ने ‘असली चेहरा’ शिवराज को ही बता रखा है। तमाम राजनीतिक रस्साकशी के बीच केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक ‘मज़ाक़’ ने भी सिंधिया खेमे की बेचैनियाँ बढ़ा दी हैं।
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार में वापसी सिर्फ़ और सिर्फ़ ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से हुई है। डेढ़ दर्जन समर्थक विधायकों को इस्तीफ़ा दिलाकर उनके साथ ख़ुद सिंधिया भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई। शिवराज सरकार बन गई। शिवराज सरकार को बने दो महीने का वक़्त हो गया है। सिंधिया और उनके समर्थकों को पूरी तरह से ठौर नहीं मिल पा रही है।
साथ देने के एवज़ में सिंधिया को बीजेपी ने राज्यसभा का टिकट दिया हुआ है। केन्द्र में मंत्री बनाए जाने का आश्वासन भी है। कोरोना संकट के चलते राज्यसभा चुनाव ही रुके हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री पद तो राज्यसभा निर्वाचन के बाद हो पायेगा।
इधर शिवराज कैबिनेट में अपने समर्थकों को जगह दिलाने के लिए भी सिंधिया को खासा पसीना बहाना पड़ रहा है। कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ने वाले कांग्रेस के विधायकों में छह मंत्री भी थे। छह में से दो गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को शिवराज सरकार में एडजस्ट किया जा चुका है। चार पूर्व मंत्री बीजेपी की सरकार में मंत्री बनने की बाट जोह रहे हैं। सिंधिया का साथ देने वाले कुछ अन्य कांग्रेस के पूर्व विधायकों को भी शिवराज सरकार से मंत्री पद की आस है।
कमलनाथ और उनकी सरकार से तुलसी सिलावट को डिप्टी सीएम पद दिलाने को लेकर सिंधिया की ठनी थी। दोनों के बीच तमाम विवाद को लेकर मुद्दे और भी थे। कमलनाथ ने सिलावट वाला ऑफर दो टूक ठुकरा दिया था। बाद में दूरियाँ बढ़ती चली गयीं और नतीजा कमलनाथ सरकार की विदाई के रूप में निकला।
बहरहाल, सिंधिया अभी कई मोर्चों पर एक साथ लड़ रहे हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में उनकी पुरानी पार्टी कांग्रेस के लोगों ने महाराज के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा है।
दिल्ली रहते हुए ग्वालियर-चंबल को सतत नापने वाले सिंधिया कोरोना संक्रमण के फैलाव के बाद से क्षेत्र से ‘लापता’ हैं। उनके ‘लापता’ होने संबंधी पोस्टर ग्वालियर में लगे। कांग्रेसियों पर एफ़आईआर हुई। सिंधिया ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
सिंधिया समर्थक अलबत्ता महाराज के पक्ष में पूरे समय सक्रिय रहे हैं। उपचुनावों को लेकर भी सिंधिया के समर्थक ताल ठोक मैदान में बने हुए हैं। सिंधिया समर्थकों के ताल ठोकने पर मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में बीजेपी का चेहरा तो शिवराज ही हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से बीजेपी की ताक़त बढ़ गई है। कुल 24 सीटों में 20 प्लस बीजेपी ही जीतने वाली है।’
क्या टिकट मिलेगा भी?
उपचुनाव से जुड़े दाँवपेच और अपनों को टिकट दिलाने की जुगत भी तेज़ है। सिंधिया मानकर चल रहे हैं कि कांग्रेस छोड़ते वक़्त हुए ‘समझौते’ के अनुसार बीजेपी उनके उन सभी समर्थकों को कमल के निशान पर अवश्य लड़ायेगी, जिन्होंने बीजेपी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका अदा की।
बीजेपी के जिन नेताओं का करियर, सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी में आने से दाँव पर लग गया है – वे बेहद बेचैन हैं। कई के तेवर बग़ावती हैं। कुछ नेताओं ने घुड़की भी दी है कि टिकट कटा या करियर पर बात आयी तो उनके लिए विकल्प खुले हुए हैं। बीजेपी जान रही है कि ‘ऐसे लोगों’ का विकल्प कांग्रेस है। कांग्रेस भी बीजेपी के असंतुष्टों को उपचुनाव में टिकट देकर मुक़ाबले को रोचक और अपने पक्ष में करने के लिए तैयार बैठी हुई है।

 

हरिशंकर पाराशर RJ, कटनी 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More