कुशीनगर जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को मुख्य धारा से जोड़ा जाय – DM

0
अधिकारी गण अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाते हुए आमजन को राहत देने का कार्य करें।
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस0 चौधरी ने कलेक्टे्ट सभा कक्ष में कल देर सायंकाल विकास कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाॅकडाउन होने के कारण विकास परक योजनाओं की लक्ष्य के सापेक्ष्य पूर्ति कम रही है।
सभी विभागों के अधिकारियों का दायित्व बनता है कि आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले तथा इस के लिए तत्काल रणनीति बनायी जाये । जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो गैर प्रान्त से श्रमिक आये है उन्हें मनरेगा के तहत तकनीकी योग्यता के अनुसार कार्य दिया जाये । मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाये । उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के श्रमिकों एवं पात्र लोगों को मनरेगा की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस लिए यह आवश्यक होगा कि गांव-गाव खुली बैठके करा कर योजनाओं को प्रचार प्रसार किया जाये ।
साथ ही उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि श्रमिकों को उनके बैंक खाते में उनकी मजदूरी तत्काल भेज दी जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम बनायी जाय जो कार्य सत्यापन की रिपोर्ट गुणवत्ता युक्त प्रस्तुत करेंगें , उन्होंने अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि यदि किसी भी स्तर से शिकायत एवं शिथिलिता की जानकारी मिलती है तो सम्बन्धित के विरूद्व विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास/ प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा दौरान दो टूक शब्दों में कहा की कार्यशैली में बदलाव लाना होगा,
तथा कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत संज्ञान में आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने परियोजना निदेशक को लक्ष्य के सापेक्ष लग कर पूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिये ,अधि0 अभि0 जल निगम को निर्देश दिये गये कि जो हैण्डपम्प रिवोर की स्थिति में है मानक के अनुसार तत्काल कार्यवाही की जाये । उन्होंने मनरेगा योजना की समीक्षा दौरान डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि धरातल पर कार्य दिखाई देना चाहिए इसके लिए प्रत्येक दिन के कार्यों का विवरण फोटो सहित मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं।आम जन को राशन मिलता रहे इस के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड बनाये जाने एवं यूनिट बनाये रखने तथा किसी प्रकार की शिकायत न आये इस पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक दौरान कृषि विभाग,पीडब्ल्यू डी, पेंशन योजना, शौचालय, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों, सहित सभी विभागों की समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अधिकारी गण छेत्र का भ्रमण करते रहें और विकास कार्यों में तेजी लाएं जिससे कि लक्ष्य की पूर्ति समय से की जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक दौरान जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका पालन सुनिश्चित करते हुए आगामी होने वाली विकास कार्यक्रमों की बैठक में संतोषजनक स्थिति दिखायी दे इसके लिये अभी से लग कर पूर्ण करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जन को रहना, खाना और उसका समय से काम हो जाये इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय श्रमिको को उनको जनपद में ही रोजगार दिये जाने का कार्य चल रहा है ।बैठक में परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, उप कृषि निदेशक अरुण कुमार चौधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ0 मु0 नासेह, डीसी नरेगा प्रेमप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More